सरायकेला: चिलचिलाती गर्मी के बीच शनिवार को सरायकेला में झमाझम बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई. लगातार गर्मी में पारा 43 डिग्री तक पहुंच चुका था, लेकिन जिले में देर शाम तेज बारिश ने लोगों को काफी राहत दी है.
तकरीबन आधे घंटे तक तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. इस दौरान कई स्थानों पर छिटपुट ओले भी पड़े.
वहीं, तेज हवाओं के कारण कई स्थानों पर बिजली के तार क्षतिग्रस्त होने की भी सूचना मिली है. जिससे कारण इलाके में बिजली गुल रहा.