गुमला: जिले में पति की मौत के बाद ससुराल वालों के द्वारा अपनी बहू पर डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए निर्वस्त्र कर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद परिजनों के आवेदन के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इस घटना में करीब 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
बताया जा रहा है कि 15 दिसंबर को वृंदा नायकटोली में नहाने के दौरान कोलेबिरा निवासी संदीप लोहरा की डूबने से मौत हो गई थी. संदीप कुछ सालों से अपने ससुराल वृंदा नायकटोली में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था. संदीप की मौत के बाद जब उसकी पत्नी अपने पति का शव लेकर ससुराल कोलेबिरा पहुंची तो ससुराल के लोग और ग्रामीणों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं उसे निर्वस्त्र कर जमीन में दफनाने वाले थे तभी कोलेबिरा पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची और पीड़िता व उसके मायके वालों को बचा लिया.
इधर, घटना के बाद पीड़िता और उसके मायके वाले गुमला सदर अस्पताल पहुंचे. जहां घायल पीड़िता का इलाज चल रहा है. पीड़ित महिला ने गुमला थाना में अपने ससुराल वालों और वहां के कुछ ग्रामीणों के खिलाफ आवेदन दिया है. जिसमें ससुराल पक्ष के लोगों समेत करीब 18 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. इस मामले पर थानेदार सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता द्वारा आवेदन दिया गया है. मामला दर्ज कर आगे की जांच चल रही है. यह घटना सिमडेगा जिला में हुई है, जिसकी वजह से वहां के पुलिस से भी संपर्क किया जाएगा और इसके बाद आगे की छानबीन की जाएगी. वहीं, वृंदा पंचायत के मुखिया सत्यवती देवी ने इस संदर्भ में जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें: तीन दिनों से लापता महिला का शव बोरे में मिला, अंधविश्वास के चलते हत्या की आशंका
ये भी पढ़ें: बर्थडे का बहाना और मकसद शैतानी... फिर इसके बाद!