रांचीः बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में सोमवार को झारखंड कर्मचारी मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम के नेतृत्व में कैजुअल कर्मियों ने विश्वविद्यालय मुख्यालय में अपना विरोध जताया. कैजुअल कर्मियों को विगत 8 माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. इसके कारण वह सभी परेशान हैं, जबकि बाकी कर्मचारियों का भुगतान नियमित हो रहा है.
ये भी पढ़ें-कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने समीक्षा बैठक की, उपायुक्तों को दिए कई दिशा-निर्देश
इस मामले में जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम ने चेतावनी दी है कि 10 दिनों के भीतर अगर कैजुअल कर्मियों का बकाया वेतन भुगतान नहीं किया गया तो विश्वविद्यालय में जोरदार आंदोलन किया जाएगा. वहीं, बीएयू के सहायक निदेशक प्रशासन मुकुल सिन्हा और निदेशक अनुसंधान डॉक्टर ए वदूद ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही वेतन का भुगतान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में वित्त नियंत्रक सहित कई महत्वपूर्ण पद रिक्त होने से कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.