गोड्डाः जिले के एसपी वाय एस रमेश के निर्देश पर जिले की सभी थानों में पुलिस पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में हनवारा थाना परिसर में थाना प्रभारी विनोद कुमार की अध्यक्षता में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक आयोजित की गई. इस दौरान थाना प्रभारी विनोद कुमार ने लोगों को बताया कि कानून हाथ में न लें, अन्यथा भारी पड़ सकता हैं.
परिवारिक परामर्श केंद्र को थाना परिसर में खोलने का निर्देश
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने मौजूद लोगों को नो एंट्री, मॉब लिंचिंग, कानून व्यवस्था, भूमि विवाद का मामला, प्रेम प्रसंग का मामला, घरेलू हिंसा और जादू टोना की रोकथाम के लिए विस्तृत जानकारी दी. साथ ही थाना प्रभारी ने परिवारिक परामर्श केंद्र को थाना परिसर में खोलने का निर्देश दिया, जिसमें थाना प्रभारी के आलावा महिला पुलिसकर्मी, समाज के गण्यमान्य व्यक्ति, डॉक्टर, प्रोफेसर, वकील और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद होंगे. वहीं बैठक में गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी बातों को थाना प्रभारी के समक्ष रखा. लोगों ने कहा कि हनवारा में नो एंट्री को लगाना बेहद जरुरी है, क्योंकि आए दिन घटनाएं होती रहती है.
थाना परिसर में पारिवारिक परामर्श केंद्र
ज्ञात हो कि हनवारा में सड़क की चौड़ाई कम होने कि वजह से लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है. जाम लगने के कारण आमजनों को आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं थाना प्रभारी ने थाना परिसर में पारिवारिक परामर्श केंद्र को जल्द ही खोलने की बात कही, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों कि समस्याओ का हल तुरंत हो सके.
इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में मंत्री आलमगीर ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, लोगों की समस्याओं को दूर करने का दिया निर्देश
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्राभरी विनोद कुमार ने कहा कि किसी भी कीमत पर कानून को अपने हाथ में न लें. किसी भी तरह के कोई अप्रिय घटना घट जाए तो उसकी सूचना थाना प्रभारी को अविलंब दें. अगर कोई भी व्यक्ति कानून को हाथ में लेता है तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा.