रांचीः ऑनलाइन वेबीनार के जरिए यूको बैंक के संयोजन से नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में झारखंड के राज्यपाल शामिल हुई. भारत सरकार की ओर से देशभर में स्थित केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों में राजभाषा जागरूकता के कारण नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों का गठन किया गया है. इस क्षेत्र की कार्य जिम्मेदारी यूको बैंक कोलकाता को सौंपी गयी है.
ये भी पढ़ें-कलाकारों और दर्शकों का इंतजार खत्म, 7 महीने बाद आज से खुल रहे सिनेमाघर
कोलकाता स्थित यूको बैंक के प्रधान कार्यालय राजभाषा को लेकर लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस कड़ी में 70वीं बैठक का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. इस दौरान राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि भाषा हमारे विचारों के आदान-प्रदान का एक सशक्त माध्यम है. ईश्वर ने मात्र मनुष्य को इस गुण से सुशोभित किया है.
उन्होंने कहा कि एक भाषा के रूप में हिंदी ना केवल भारत की पहचान है बल्कि हमारे जीवन मूल्यों संस्कृति और संस्कारों की सच्चे संवाहक, प्रेषक और परिचायक भी है. बहुत सरल सहज और सुगम भाषा होने के साथ हिंदी विश्व के संभवत सबसे वैज्ञानिक भाषा है. इसे दुनिया भर में समझने बोलने और चाहने वाले लोग बहुत बड़ी संख्या में मौजूद हैं. यह विश्व में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है.