गिरिडीह: फेसबुक पर एक व्यक्ति ने धर्म विशेष की आस्था के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इसकी शिकायत साइबर थाना से की गई है. लोगों ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग रखी है.
ये भी पढ़े- तस्कर को मवेशी बेच रहे थे पुलिसकर्मी, रजरप्पा थाना के दारोगा समेत 9 पुलिसकर्मियों को भेजा गया जेल
साइबर थाना में दिए आवेदन में सामाजिक कार्यकर्ता प्रभाकर कुमार ने कहा कि पूजा करने के बाद उसने जब फेसबुक खोला तो देखा कि उनके धर्म के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास किया गया है. वे लोग जिन्हें पूजते हैं उनके खिलाफ बह्मदेव प्रसाद नाम के व्यक्ति ने काफी ही आपत्तिजनक बातें लिखी हैं. उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति ने पहले भी इस तरह की हरकत की है. प्रभाकर ने इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. इधर साइबर थाना पुलिस ने इस आवेदन कर जल्द कार्रवाई करने की बात कही है.