ETV Bharat / briefs

सुनिए, टिकट कटने की संभावना पर गिरिडीह से सांसद रवींद्र पांडेय ने क्या कहा - सांसद रविंद्र पांडेय

झारखंड में एनडीए का सीट बंटवारा तो हो गया. ये भी फैसला हो गया कि 13 पर बीजेपी और 1 पर आजसू लड़ेगी, लेकिन इन सब के बीच ये कयास लगाया जा रहा है कि आजसू को गिरिडीह सीट दिया जाएगा. जिसके बाद से झारखंड बीजेपी में हलचल मची हुई है.

सांसद रविंद्र पांडेय से खास बातचित.
author img

By

Published : Mar 11, 2019, 9:56 AM IST

बोकारो: झारखंड में एनडीए का सीट बंटवारा तो हो गया. ये भी फैसला हो गया कि 13 पर बीजेपी और 1 पर आजसू लड़ेगी, लेकिन इन सब के बीच ये कयास लगाया जा रहा है कि आजसू को गिरिडीह सीट दिया जाएगा. जिसके बाद से झारखंड बीजेपी में हलचल मची हुई है.

सांसद रविंद्र पांडेय से खास बातचित.


बता दें कि गिरिडीह सीट अभी बीजेपी के खाते में है, जिस पर 2014 में बीजेपी ने जीत भी दर्ज की थी. इस सीट से रवींद्र पांडेय जीते थे. अब सवाल सामने ये आ रहा है कि अगर गिरिडीह सीट बीजेपी को दिया गया तो सांसद रवींद्र पांडेय कहां से लड़ेंगे या फिर उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं. वहीं राजनीतिक गलियारे में ये भी हल्ला है कि विधायक ढुल्लू महतो से विवाद सांसद को भारी पड़ गया.


इन सभी तमाम सवालों पर रवींद्र पांडेय ईटीवी भारत से खुलकर बात की. सांसद आलाकमान के फैसले से काफी सहमत नहीं है. उनका कहना है कि फैसले ऊपर लेवल पर ले लिया जाता है, लेकिन जमीनीस्तर पर क्या सच्चाई है, इसे नहीं देखा जाता. जनता क्या चाहती है इसे नहीं समझा जाता. वहीं विधायक ढुल्लू महतो विवाद पर सांसद ने कहा कि इसी साल विधानसभा चुनाव भी है. पार्टी क्या करती है देखा जाएगा.

बोकारो: झारखंड में एनडीए का सीट बंटवारा तो हो गया. ये भी फैसला हो गया कि 13 पर बीजेपी और 1 पर आजसू लड़ेगी, लेकिन इन सब के बीच ये कयास लगाया जा रहा है कि आजसू को गिरिडीह सीट दिया जाएगा. जिसके बाद से झारखंड बीजेपी में हलचल मची हुई है.

सांसद रविंद्र पांडेय से खास बातचित.


बता दें कि गिरिडीह सीट अभी बीजेपी के खाते में है, जिस पर 2014 में बीजेपी ने जीत भी दर्ज की थी. इस सीट से रवींद्र पांडेय जीते थे. अब सवाल सामने ये आ रहा है कि अगर गिरिडीह सीट बीजेपी को दिया गया तो सांसद रवींद्र पांडेय कहां से लड़ेंगे या फिर उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं. वहीं राजनीतिक गलियारे में ये भी हल्ला है कि विधायक ढुल्लू महतो से विवाद सांसद को भारी पड़ गया.


इन सभी तमाम सवालों पर रवींद्र पांडेय ईटीवी भारत से खुलकर बात की. सांसद आलाकमान के फैसले से काफी सहमत नहीं है. उनका कहना है कि फैसले ऊपर लेवल पर ले लिया जाता है, लेकिन जमीनीस्तर पर क्या सच्चाई है, इसे नहीं देखा जाता. जनता क्या चाहती है इसे नहीं समझा जाता. वहीं विधायक ढुल्लू महतो विवाद पर सांसद ने कहा कि इसी साल विधानसभा चुनाव भी है. पार्टी क्या करती है देखा जाएगा.

Intro:राजनीति में फूल स्टॉप और दी एंड नहीं होता है। पिक्चर जहां खत्म होती है। वहीं से दूसरी फिल्म सुरु हो जाती है। यह कहना है। गिरिडीह के 5 बार से सांसद रहे रविन्द्र पांडेय ने। झारखंड के बीजेपी के गठबंधन 13-1 के नए गणित में गिरिडीह का सीट आजसू के खाते में जाने के बाद यहां राजनीतिक क़यासबाज़ी का दौर सुरु है। तो वहीं टिकट कटने के बाद रविन्द्र पांडेय कुछ भी खुल कर कहने से परहेज कर रहे हैं।रविंद्र पांडेय को उम्मीद है कि अभी बात बन सकती है। यह वजह है कि वो अपने पत्ते नहीं खोल रहे हैं। लेकिन उनके चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती नजदीकियां भी चर्चा में है। डुमरी विधायक जगरनाथ महतो से उनका याराना खूब चर्चा में है। लेकिन बड़ा सवाल ये भी है कि क्या जगरनाथ महतो जो पिछली बार यहां महज 55 हज़ार वोटों से हारे थे। वो jmm में रविन्द्र पांडेय का स्वागत करेंगे। और गिरिडीह से बतौर उमीदवार अपनी दावेदारी नहीं करेंगे। है।etv भारत से उन्होने बातचीत में कहा कि आगे आगे देखिए क्या होता है। वहीं टिकट कटना किसके लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। के सवाल पर उन्होंने कहा कि रविन्द्र पांडेय का टिकट कटना गिरिडीह की जनता और भारतीय जनता पार्टी के लिए दुर्भाग्य है। उन्होंने कहा कि हां जिस दाल की सालों तक सेवा की लगातार 5 बार चुनाव जीता उस दाल ने टिकट काटने से पहले एकबार फोन करके भी नहीं पूछा इसका हमें जरूर मलाल है।


Body:wdd


Conclusion:dfg
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.