बोकारो: झारखंड में एनडीए का सीट बंटवारा तो हो गया. ये भी फैसला हो गया कि 13 पर बीजेपी और 1 पर आजसू लड़ेगी, लेकिन इन सब के बीच ये कयास लगाया जा रहा है कि आजसू को गिरिडीह सीट दिया जाएगा. जिसके बाद से झारखंड बीजेपी में हलचल मची हुई है.
बता दें कि गिरिडीह सीट अभी बीजेपी के खाते में है, जिस पर 2014 में बीजेपी ने जीत भी दर्ज की थी. इस सीट से रवींद्र पांडेय जीते थे. अब सवाल सामने ये आ रहा है कि अगर गिरिडीह सीट बीजेपी को दिया गया तो सांसद रवींद्र पांडेय कहां से लड़ेंगे या फिर उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं. वहीं राजनीतिक गलियारे में ये भी हल्ला है कि विधायक ढुल्लू महतो से विवाद सांसद को भारी पड़ गया.
इन सभी तमाम सवालों पर रवींद्र पांडेय ईटीवी भारत से खुलकर बात की. सांसद आलाकमान के फैसले से काफी सहमत नहीं है. उनका कहना है कि फैसले ऊपर लेवल पर ले लिया जाता है, लेकिन जमीनीस्तर पर क्या सच्चाई है, इसे नहीं देखा जाता. जनता क्या चाहती है इसे नहीं समझा जाता. वहीं विधायक ढुल्लू महतो विवाद पर सांसद ने कहा कि इसी साल विधानसभा चुनाव भी है. पार्टी क्या करती है देखा जाएगा.