ETV Bharat / briefs

जेएमएम ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- देश में चौकीदार ही सुरक्षित नहीं

author img

By

Published : Mar 30, 2019, 5:22 PM IST

Updated : Mar 30, 2019, 6:23 PM IST

जेएमएम ने बीजेपी पर निशाना साधा है. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि झारखंड में सालों से डीजीपी का तबादला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने फायदे के लिए तबादला नहीं कर रही है.

जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या

रांची: बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा चौकीदार की पिटाई मामले पर जेएमएम ने बीजेपी पर निशाना साधा है. जेएमएम के राष्ट्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि इस चौकीदार के देश में चौकीदार ही सुरक्षित नहीं है. वहीं उन्होंने डीजीपी मामले पर भी सवाल उठाया.

सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि झारखंड में सालों से डीजीपी का तबादला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने फायदे के लिए नहीं कर रही तबादला. पिछले दिनों रांची विश्वविद्यालय में आयोजित हुए 32वें दीक्षांत समारोह कुलपति रमेश पांडे ने खुद को चौकीदार कहा था और युवाओं को भी चौकीदार बनने की सलाह दी थी. इस पर भी सुप्रियो भट्टाचार्य ने आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें:30 मार्च को होगी आरजेडी कार्यसमिति की बैठक, चुनावी रणनीति पर होगा मंथन

उन्होंने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा को लेकर 24 से 48 घंटे का समय लेते हुए कहा कि 48 से 24 घंटे में हर चीज स्पष्ट हो जाएगी. सुप्रियो ने कहा कि बिहार से 4, बंगाल से 10 और ओडिशा से एक सीट पर जेएमएम लड़ सकती है. वहीं जेएमएम झारखंड से 4 सीट चुनाव लड़ेगा.

जेएमएम महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्या का बयान

रांची: बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा चौकीदार की पिटाई मामले पर जेएमएम ने बीजेपी पर निशाना साधा है. जेएमएम के राष्ट्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि इस चौकीदार के देश में चौकीदार ही सुरक्षित नहीं है. वहीं उन्होंने डीजीपी मामले पर भी सवाल उठाया.

सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि झारखंड में सालों से डीजीपी का तबादला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने फायदे के लिए नहीं कर रही तबादला. पिछले दिनों रांची विश्वविद्यालय में आयोजित हुए 32वें दीक्षांत समारोह कुलपति रमेश पांडे ने खुद को चौकीदार कहा था और युवाओं को भी चौकीदार बनने की सलाह दी थी. इस पर भी सुप्रियो भट्टाचार्य ने आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें:30 मार्च को होगी आरजेडी कार्यसमिति की बैठक, चुनावी रणनीति पर होगा मंथन

उन्होंने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा को लेकर 24 से 48 घंटे का समय लेते हुए कहा कि 48 से 24 घंटे में हर चीज स्पष्ट हो जाएगी. सुप्रियो ने कहा कि बिहार से 4, बंगाल से 10 और ओडिशा से एक सीट पर जेएमएम लड़ सकती है. वहीं जेएमएम झारखंड से 4 सीट चुनाव लड़ेगा.

Intro:रांची
breaking
जेएमएम के राष्ट्र महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इस चौकीदार के देश में चौकीदार ही सुरक्षित नहीं दरअसल कल हुए भाजपा कार्यालय में सुरक्षा कर्मी की मारपीट मामले पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चौकीदार के देश में चौकीदार सुरक्षित नहीं है।
साथ ही उन्होने डीजीपी पर उठाए सवाल कहा सालो से डीजीपी का नहीं हुआ तबादला चुनाव में फायदा पहुंचाने को लेकर किया जा रहा है या काम इसीलिए नहीं कर रहे हैं तबादला।

पिछले दिनों रांची विश्वविद्यालय में आयोजित हुए 32वे दीक्षांत समारोह कुलपति रमेश पांडे ने खुद को चौकीदार कहा था और युवाओं को भी चौकीदार बनने की सलाह दी, इस पर भी सुप्रियो भट्टाचार्य ने आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई की मांग की है।


Body:उन्होंने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा को लेकर 24 से 48 घंटे का समय लेते हुए कहा कि 48 से 24 घंटे में हर चीज स्पष्ट हो जाएगा।
उन्होंने बिहार से 4, बंगाल से 10 और उड़ीसा से एक सीट पर लड़ने की बात भी कही एवं झारखंड से 4 सीट चुनाव लड़ने की बात कही।


Conclusion:na
Last Updated : Mar 30, 2019, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.