ETV Bharat / state

लंबे इंतजार के बाद शुरू हुई JSSC CGL परीक्षा, एग्जाम खत्म होने तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा - JSSC CGL Exam - JSSC CGL EXAM

JSSC CGL Exam. लंबे समय के बाद JSSC CGL परीक्षा शुरू हो गई है. पलामू में संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए 16 केंद्र बनाए गए हैं. जहां हजारों की संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे हैं. इधर, परीक्षा को लेकर राज्यभर में सुबह 8:00 से 1:30 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया.

jssc-cgl-exam-2024-started-from-today-in-ranchi
योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 21, 2024, 8:35 AM IST

Updated : Sep 21, 2024, 9:54 AM IST

पलामू: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद शनिवार से झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा शनिवार को शुरू हो गई है. यह परीक्षा शनिवार और रविवार दो दिन लिया जाना है. पलामू में संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए 16 केंद्र बनाए गए हैं. जहां हजारों की संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे हैं. परीक्षा को लेकर झारखंड की सरकार ने सुबह के 8:00 से 1:30 बजे तक इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया. हालांकि यह इंटरनेट सेवा सुबह के 5:30 बजे से ही बंद हो गई थी.

संवाददाता नीरज कुमार की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और मॉनिटरिंग के बीच प्रश्न पत्रों को पहुंचाया गया है. सीजीएल परीक्षा को लेकर बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है और परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी भी तैनात है. सुबह 5:30 से ही केंद्रों पर अभ्यर्थी पहुंचना शुरू हो गए थे. इस दौरान हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों की भीड़ देखने को मिली. कड़ी सुरक्षा और जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों को केंद्र के अंदर दाखिल कराया गया. अभ्यर्थियों की एक-एक चीज की जांच की जा रही थी. इसके बाद उन्हें केंद्र के अंदर प्रवेश कराया गया.

ईटीवी भारत ने पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान अभ्यर्थियों से बातचीत भी की. परीक्षा केंद्र पर पहुंचे अभ्यर्थियों ने ईटीवी भारत से कहा कि वह लंबे समय से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. यह झारखंड है कुछ भी हो सकता है. एक अभ्यर्थी ने बताया कि वह बेहद खुश है और कड़ी मेहनत से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे.

अब तक चार बार रद्द हुई सीजीएल वैकेंसी

  1. झारखंड सीजीएल की वैकेंसी अब तक पांच बार निकाली जा चुकी है. सबसे पहले 2015 में इसकी वैकेंसी निकाली गई थी, जो विज्ञापन में कई तरह की गलतियां पाने की वजह से झारखंड हाईकोर्ट द्वारा इसे रद्द कर दिया गया था.
  2. दूसरी बार 2019 में एक नए तरीके से सीजीएल की वैकेंसी निकाली गई, जिसमें 2015 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भी मौका दिया गया. इस बार आवेदन के लिए मैट्रिक और इंटर पास अनिवार्य कर दिया गया था, जिसकी वजह से फिर से इस पर रोक लग गई.
  3. तीसरी बार साल 2021 में एक बार फिर सीजीएल वैकेंसी को लेकर विज्ञापन निकाला गया. लेकिन झारखंड हाईकोर्ट से नियोजित नीति रद्द होने की वजह से इसे रद्द करना पड़ा.
  4. चौथी बार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जून 2023 में सीजीएल के लिए विज्ञापन निकाला गया. जिसकी परीक्षा पहले 15 और 16 अक्टूबर को होनी थी, लेकिन यह टल गई. परीक्षा की नई तारीख 16-17 दिसंबर तय की गई, लेकिन प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने की वजह से यह भी परीक्षा रद्द हो गई.

ये भी पढ़ें: पूरे झारखंड में दो दिन बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, सीजीएल परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला

ये भी पढ़ें: JSSC CGL परीक्षा केंद्र के पास निषेधाज्ञा लागू, नकल करते पकड़े गए तो जाना पड़ेगा जेल, प्रशासन की चेतावनी

पलामू: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद शनिवार से झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा शनिवार को शुरू हो गई है. यह परीक्षा शनिवार और रविवार दो दिन लिया जाना है. पलामू में संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए 16 केंद्र बनाए गए हैं. जहां हजारों की संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे हैं. परीक्षा को लेकर झारखंड की सरकार ने सुबह के 8:00 से 1:30 बजे तक इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया. हालांकि यह इंटरनेट सेवा सुबह के 5:30 बजे से ही बंद हो गई थी.

संवाददाता नीरज कुमार की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और मॉनिटरिंग के बीच प्रश्न पत्रों को पहुंचाया गया है. सीजीएल परीक्षा को लेकर बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है और परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी भी तैनात है. सुबह 5:30 से ही केंद्रों पर अभ्यर्थी पहुंचना शुरू हो गए थे. इस दौरान हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों की भीड़ देखने को मिली. कड़ी सुरक्षा और जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों को केंद्र के अंदर दाखिल कराया गया. अभ्यर्थियों की एक-एक चीज की जांच की जा रही थी. इसके बाद उन्हें केंद्र के अंदर प्रवेश कराया गया.

ईटीवी भारत ने पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान अभ्यर्थियों से बातचीत भी की. परीक्षा केंद्र पर पहुंचे अभ्यर्थियों ने ईटीवी भारत से कहा कि वह लंबे समय से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. यह झारखंड है कुछ भी हो सकता है. एक अभ्यर्थी ने बताया कि वह बेहद खुश है और कड़ी मेहनत से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे.

अब तक चार बार रद्द हुई सीजीएल वैकेंसी

  1. झारखंड सीजीएल की वैकेंसी अब तक पांच बार निकाली जा चुकी है. सबसे पहले 2015 में इसकी वैकेंसी निकाली गई थी, जो विज्ञापन में कई तरह की गलतियां पाने की वजह से झारखंड हाईकोर्ट द्वारा इसे रद्द कर दिया गया था.
  2. दूसरी बार 2019 में एक नए तरीके से सीजीएल की वैकेंसी निकाली गई, जिसमें 2015 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भी मौका दिया गया. इस बार आवेदन के लिए मैट्रिक और इंटर पास अनिवार्य कर दिया गया था, जिसकी वजह से फिर से इस पर रोक लग गई.
  3. तीसरी बार साल 2021 में एक बार फिर सीजीएल वैकेंसी को लेकर विज्ञापन निकाला गया. लेकिन झारखंड हाईकोर्ट से नियोजित नीति रद्द होने की वजह से इसे रद्द करना पड़ा.
  4. चौथी बार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जून 2023 में सीजीएल के लिए विज्ञापन निकाला गया. जिसकी परीक्षा पहले 15 और 16 अक्टूबर को होनी थी, लेकिन यह टल गई. परीक्षा की नई तारीख 16-17 दिसंबर तय की गई, लेकिन प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने की वजह से यह भी परीक्षा रद्द हो गई.

ये भी पढ़ें: पूरे झारखंड में दो दिन बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, सीजीएल परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला

ये भी पढ़ें: JSSC CGL परीक्षा केंद्र के पास निषेधाज्ञा लागू, नकल करते पकड़े गए तो जाना पड़ेगा जेल, प्रशासन की चेतावनी

Last Updated : Sep 21, 2024, 9:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.