रांचीः झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर टेक्निकल छात्र संघ ने झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर घंटों प्रदर्शन किया. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने 15 अक्टूबर से परीक्षा लेने को लेकर एक नोटिस जारी किया है. मामले को लेकर छात्र संघ की ओर से लगातार विश्वविद्यालय प्रबंधन पर दबाव बनाया जा रहा था.
ये भी पढ़ें-JAP बहाली की दूसरी लिस्ट जल्द जारी करने की मांग, अभ्यर्थियों ने शुरू किया आंदोलन
सभी राजकीय पॉलिटेक्निक, झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त सभी गैर राज्य के पॉलिटेक्निक संस्थान और पीपीपी मोड़ में संचालित पॉलिटेक्निक संस्थान की परीक्षाएं, 15 अक्टूबर से शुरू की जाएगी. हालांकि, इस मांग को लेकर टेक्निकल छात्र संघ के अध्यक्ष बादल सिंह के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी गेट के सामने जमकर प्रदर्शन किया गया. उसके बाद ही एग्जाम को लेकर तिथि तय कर डेट शीट निकाली गई.
जानकारी के अनुसार इस परीक्षा को लेकर लगातार आनाकानी की जा रही थी, लेकिन छात्र संघ की ओर से तत्परता दिखाते हुए परीक्षा नियंत्रक और संबंधित पदाधिकारियों पर लगातार दबाव बनाया गया. संघ के दबाव के बाद झारखंड टेक्निकल विश्वविद्यालय परीक्षा को लेकर तिथि घोषित की गई है. डिप्लोमा के बैकलॉग और रेग्यूलर 8 सेमेस्टर की परीक्षा 15 अक्टूबर से शुरू होगी. परीक्षाएं 1:30 बजे से लेकर 4:30 बजे तक आयोजित होगी. 20 अक्टूबर की परीक्षा 29 अक्टूबर और 22 अक्टूबर की परीक्षा 31 अक्टूबर को ली जाएगी.