ETV Bharat / briefs

झारखंड हाई कोर्ट ने टेरर फंडिंग मामले के आरोपियों की याचिका की खारिज, नहीं मिली जमानत

author img

By

Published : Jun 24, 2020, 4:47 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 8:02 PM IST

बुधवार को झारखंड हाई कोर्ट में टेरर फंडिंग मामले की सुनवाई की गई, जिसमें न्यायाधीश हरीश चंद्र मिश्रा और न्यायाधीश राजेश कुमार ने आरोपी बीरबल गंझू और सुदेश केडिया को जमानत देने से इंकार करते हुए उनकी याचिका को खारिज कर दिया.

terror funding case.
झारखंड हाईकोर्ट

रांचीः झारखंड हाई कोर्ट से टेरर फंडिंग मामले के आरोपी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल बुधवार को अदालत ने आरोपियों को जमानत देने से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही टेरर फंडिंग के आरोपी नक्सली बीरबल गंझू और सुदेश केडिया की याचिका को भी खारिज कर दिया.


आरोपियों को जमानत सुविधा प्रदान करने से इंकार
मगध और आम्रपाली कोल परियोजना में टेरर फंडिंग के मामले में बुधवार को हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. न्यायाधीश हरीश चंद्र मिश्रा और न्यायाधीश राजेश कुमार की अदालत में यह फैसला सुनाया गया है. फैसला सुनाते हुए न्यायाधीश ने टेरर फंडिंग के मामले को गंभीर मामला बताते हुए आरोपियों को जमानत सुविधा प्रदान करने से इंकार कर दिया और उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया. सुनवाई के दौरान अदालत को बताया गया था कि आरोपी के ऊपर लगाए गए आरोप गलत है, इसलिए उन्हें जमानत की सुविधा उपलब्ध कराई जाए.


इसे भी पढ़ें- झारखंड हाईकोर्ट में महिला को एसिड पिलाने के मामले पर हुई सुनवाई, अदालत ने डीजीपी से मांगा जवाब

वहीं एनआईए की ओर से उनकी जमानत याचिका का विरोध किया गया और उनकी याचिका को खारिज करने का आग्रह किया गया था. अदालत ने दोनों पक्षों के दलील को सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था. बता दें कि टेरर फंडिंग के आरोपी नक्सली बीरबल गंझू और ट्रांसपोर्टर सुदेश केडिया की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट में पूर्व में सुनवाई पूरी कर ली गई थी और आदेश सुरक्षित रख लिया गया था. उसी आदेश को सुनाते हुए अदालत ने याचिका खारिज कर दी हैं. फिलहाल मामले की सुनवाई एनआईए की विशेष अदालत में चल रही है.

रांचीः झारखंड हाई कोर्ट से टेरर फंडिंग मामले के आरोपी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल बुधवार को अदालत ने आरोपियों को जमानत देने से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही टेरर फंडिंग के आरोपी नक्सली बीरबल गंझू और सुदेश केडिया की याचिका को भी खारिज कर दिया.


आरोपियों को जमानत सुविधा प्रदान करने से इंकार
मगध और आम्रपाली कोल परियोजना में टेरर फंडिंग के मामले में बुधवार को हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. न्यायाधीश हरीश चंद्र मिश्रा और न्यायाधीश राजेश कुमार की अदालत में यह फैसला सुनाया गया है. फैसला सुनाते हुए न्यायाधीश ने टेरर फंडिंग के मामले को गंभीर मामला बताते हुए आरोपियों को जमानत सुविधा प्रदान करने से इंकार कर दिया और उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया. सुनवाई के दौरान अदालत को बताया गया था कि आरोपी के ऊपर लगाए गए आरोप गलत है, इसलिए उन्हें जमानत की सुविधा उपलब्ध कराई जाए.


इसे भी पढ़ें- झारखंड हाईकोर्ट में महिला को एसिड पिलाने के मामले पर हुई सुनवाई, अदालत ने डीजीपी से मांगा जवाब

वहीं एनआईए की ओर से उनकी जमानत याचिका का विरोध किया गया और उनकी याचिका को खारिज करने का आग्रह किया गया था. अदालत ने दोनों पक्षों के दलील को सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था. बता दें कि टेरर फंडिंग के आरोपी नक्सली बीरबल गंझू और ट्रांसपोर्टर सुदेश केडिया की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट में पूर्व में सुनवाई पूरी कर ली गई थी और आदेश सुरक्षित रख लिया गया था. उसी आदेश को सुनाते हुए अदालत ने याचिका खारिज कर दी हैं. फिलहाल मामले की सुनवाई एनआईए की विशेष अदालत में चल रही है.

Last Updated : Jun 24, 2020, 8:02 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.