रांची: प्रदेश में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है, जिसके तहत प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश में आठ उपाध्यक्ष, तीन महामंत्री, आठ प्रदेश मंत्री समेत सात प्रवक्ताओं की टीम के अलावा अन्य पदाधिकारियों के नाम की घोषणा कर दी है. जारी की गई सूचना के अनुसार विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा और अपर्णा सेनगुप्ता को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है, बकि सांसद सुनील सिंह और अन्नपूर्णा देवी भी प्रदेश उपाध्यक्ष रहेंगे. वहीं पुरानी कमेटी में प्रदेश उपाध्यक्ष रहे आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा और समीर उरांव को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है.
इन्हें भी मिली है जगह
प्रदेश महामंत्री के रूप में पुरानी कार्य समिति में उपाध्यक्ष रहे राज्यसभा सांसद समीर उरांव समेत आदित्य साहू और प्रदीप वर्मा को जगह दी गई है, जबकि मांडू से विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, शर्मिला रजक, काजल प्रधान और रीता मिश्रा को भी प्रदेश मंत्री बनाया गया है. वह लंबे समय से पार्टी के कोषाध्यक्ष रहे राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार की जगह दीपक बंका को दी गई है. सबसे बड़ा परिवर्तन परिवर्तन प्रशिक्षण प्रमुख को लेकर हुआ है. गणेश मिश्रा की जगह पलामू के बीजेपी के नेता मनोज सिंह को यह जिम्मेदारी दी गई है. वहीं सह मीडिया प्रभारी की टीम में रमेश पुष्कर, राजीव तिवारी, अशोक बड़ाईक और योगेंद्र प्रताप सिंह को जोड़ा गया है, जबकि प्रवक्ताओं की टीम में प्रतुल शाहदेव और मिस्फीका हसन के अलावा पांच नए लोग जोड़े गए हैं. इनमें प्रदीप सिन्हा, सरोज सिंह, अविनाश कुमार, अमित कुमार और पूर्व विधायक कुणाल सारंगी को जगह दी गई है.
इसे भी पढ़ें-सुरेंद्र झा ने संभाला रांची एसएसपी का पदभार, कहा- कोरोना संक्रमण में भी अपराधियों पर लगेगा लगाम
महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष
वहीं मोर्चा की बात करें तो महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर को बनाया गया है. वहीं युवा मोर्चा किसलय तिवारी के हवाले किया गया है. अनुसूचित जनजाति मोर्चा की जिम्मेदारी पूर्व विधायक शिव शंकर उरांव को दी गई है. वहीं अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर बाउरी बनाए गए हैं. तो पिछड़ा मोर्चा अमरदीप यादव संभालेंगे, जबकि किसान मोर्चा पवन साहू के जिम्मे जाएगा. वहीं अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अनवर हयात को बनाया गया है. इतना ही नहीं पार्टी ने 19 जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा भी कर दी है. साथ ही सभी 27 जिलों के संगठन प्रभारी भी नियुक्त कर दिए हैं. बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने इसी साल फरवरी महीने में पार्टी की कमान संभाली है.