रांची: राज्य में कोरोन संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी के साथ झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 73 हजार के पार हो चुकी है और इस वायरस से मरने वालों की संख्या 600 के पार हो चुकी है. सरकार और प्रशासन लगातार इसके रोकथाम के लिए सक्रिय और कई पहल भी कर रही है.
रांची में कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से घर-घऱ सर्वे का काम जारी है. बुधवार को अलग-अलग कंटेनमेंट जोन के आस-पास हाउस टू हाउस सर्वे किया गया. इसके तहत बरियातू,कांके रोड, हरमू, करमटोली और कोकर क्षेत्रों में जिला प्रशासन की टीम ने हाउस टू हाउस सर्वे किया गया. इस दौरान लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण संबंधी जांच की गई.
हाउस टू हाउस सर्वे में मेडिकल टीम कुल 1063 घरों तक पहुंची. जिनमें कुल 4532 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. मेडिकल स्क्रीनिंग टीम ने स्क्रीनिंग के दौरान बरियातू क्षेत्र के 195, कांके रोड क्षेत्र के 450 घरों, पत्थल कुडवा और कोकर क्षेत्र के 277 घरों सहित हरमू और करमटोली चौक इलाके के 150 घरों में स्क्रीनिंग का कार्य किया.
पढ़ें-जानें कोविड के कारण हुई मौतों पर केंद्र का कैसा है रुख
हाउस टू हाउस सर्वे के दौरान मेडिकल टीम ने लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की भी जानकारी दी. लोगों को बताया गया कि किस तरह से जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश का अनुपालन करते हुए कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है. मेडिकल टीम ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन और मास्क का इस्तेमाल करने को भी कहा.