बगोदर, गिरिडीह: जिले के सरिया थाना क्षेत्र के एक प्रवासी मजदूर की एमपी में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक का नाम सऊद अंसारी है. वह सरिया थाना क्षेत्र के पुरनीडीह का रहने वाला था. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि पुरनीडीह से में ऑटो सवार होकर 7 लोग मुंबई जा रहे थे.
इस बीच एमपी के बड़वानी जिला अंतर्गत जुलवानिया थाना क्षेत्र में ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे सऊद अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि मुंबई जा रहे सभी मजदूर कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान घर वापस आए थे. उस समय प्रवासी मजदूर अपनी कार और ऑटो से लौटे थे और अब पुनः कार और ऑटो से वापस मुंबई जा रहे थे.
ये भी पढ़ें- सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, दायर की क्वैशिंग याचिका, FIR रद्द करने की मांग
दो दिन पूर्व बिहार में हुई थी एक मजदूर की मौत
इससे पहले सरिया थाना क्षेत्र के केसवारी निवासी उमेश दास की मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी जबकि दूसरा युवक टिंकू मोदी गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर बाजार में हुई थी. बताया जाता है कि बाइक पर सवार होकर उमेश दास एवं टिंकू मोदी सरिया के केसवारी गांव से मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जा रहे थे. इस दौरान पीछे से एक ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. बताया जाता है कि दोनों एमपी में एक फैक्टरी में काम करते थे. काम के सिलसिले में ही दोनों एमपी जा रहे थे.
कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों की मुश्किलें बढ़ी
कोरोना वायरस के कारण प्रवासी मजदूरों को मुश्किलों के दौर से गुजरना पड़ रहा है. कोरोना काल में महानगरों में फंसे होने के बाद जब घर वापसी का रास्ता साफ हुआ तब बड़ी कठिनाइयों का सामना करते हुए प्रवासी मजदूरों की घर वापसी हुई. यहां आने के बाद जब रोजगार नहीं मिला तब कोरोना काल में मजदूरी के लिए उनका पलायन महानगरों की ओर फिर से शुरू हो गया है.