गिरिडीह: जिले की अति महत्वाकांक्षी रेल परियोजना पारसनाथ-मधुबन-गिरिडीह रेल लाइन की आधारशिला सोमवार को रखी गयी. इस दौरान भाजपा के सांसद, विधायक और जेएमएम के विधायक ने भूमि पूजन किया. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इस कार्यक्रम को चुनावी स्टंट करार दिया है.
सोमवार को पारसनाथ रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में गिरिडीह के भाजपा सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय, विधायक निर्भय कुमार शाहबादी, डुमरी के जेएमएम विधायक जगरनाथ महतो और डीआरएम ने भूमि पूजन किया. सांसद ने बताया कि इस परियोजना के लिए वे 1996 से आवाज उठा रहे है. काफी प्रयास के बाद सफलता मिली और योजना की स्वीकृति मिली.सांसद रविंद्र कुमार पांडे ने कहा कि उम्मीद है कि 2019 में जब भाजपा की सरकार फिर केंद्र में बनेगी तो यह ट्रेन भी चल पड़ेगी. कहा कि इस ट्रेन लाइन के शुरू होने से विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थस्थल मधुबन और बाबाधाम जाना सरल हो जाएगा.
फर्जी है कार्यक्रम: जगरनाथ
इधर, कार्यक्रम में मौजूद जेएमएम के विधायक जगरनाथ महतो ने इसे फर्जी करार दिया. कहा कि वैसे तो यदि यह ट्रेन चलती है तो काफी खुशी की बात है, लेकिन बगैर जमीन अधिग्रहण किए ही शिलान्यास करना जनता को धोखा देने के बराबर है. कहा कि उन्हें तो लगता है कि कार्यक्रम ही फर्जी है.