रांची: बड़कागांव कांड से जुड़े मामलों में पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव और उनकी पत्नी विधायक निर्मला देवी रांची सिविल कोर्ट के अपर न्यायाधीश एसएस प्रसाद की अदालत में हाजिर हुए, जहां न्यायालय ने योगेंद्र साव का न्यायिक हिरासत की अवधि 8 मई तक के लिए बढ़ा दी है.
इस मामले में 8 मई को न्यायालय में चार्ज फ्रेम के बिंदु पर सुनवाई होगी. जिसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी. बता दें कि बड़कागांव कांड से जुड़े योगेंद्र साव और उसकी पत्नी विधायक निर्मला देवी के 18 मामलों में से 17 मामले हजारीबाग कोर्ट से रांची सिविल कोर्ट में हस्तांतरित किया गया है, जिसमें विधायक निर्मला देवी सभी मामलों में जमानत पर है.
वहीं, पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव को 17 मामलों में जमानत मिली हुई है. एक मामले में वह न्यायिक हिरासत में हैं. 15 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर किया था जिसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में बंद हैं.