जमशेदपुर: जिला के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव की पहचान कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
राहरगोड़ा के रहने वाले 60 वर्षीय सावन लाहरी नामक एक बुजुर्ग की रेलवे ट्रैक में ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही गोविंदपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ करने लगी थोड़ी देर बाद मृतक की पहचान करने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिवार वालों को इसकी सूचना दी गई है. मृतक के परिवार वालों ने बताया कि सावन लाहरी मानसिक रूप से पीड़ित थे. आज सुबह चाय-पीकर घर से निकले थे, उन्होंने बताया कि बुजुर्ग की श्रवणशक्ति भी कम थी. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.