धनबाद: पटना के दानापुर स्टेशन पर आरपीएफ के दो जवानों के द्वारा टीटीई की सरेआम पिटाई का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. धनबाद स्टेशन पर काम कर रहे टीटीई ने गुरूवार को काला बिल्ला लगाकर इस मामले पर विरोध जताया है, साथ ही दोषी आरपीएफ जवानों पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, मांगें पूरे नहीं किए जाने पर ऑल इंडिया टीटीई संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
धनबाद स्टेशन पर टिकट की चेकिंग करने वाले कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर काम करते नजर आए. ऑल इंडिया टीटीई संघ के पदाधिकारी ने बताया कि सभी स्टेशनों और ट्रेनों में टिकट चेकिंग करने वाले कर्मचारी आज काला बिल्ला लगाकर अपना काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह आरपीएफ के दो जवानों के द्वारा टीटीई के साथ सरेआम मारपीट की गई थी. टीटीई का कसूर सिर्फ इतना था कि ट्रेन की फर्स्ट क्लास एसी में सफर कर रहे दो आरपीएफ जवानों से टिकट की मांग की थी.
पढ़ें:- जमशेदपुर के जुगसलाई में तनाव के बाद पटरी पर लौट रही जिंदगी, 18 तक धारा 144 लागू
टीटीई मुगलसराय से ट्रेन में टिकट की चेकिंग कर रहे थे. फर्स्ट क्लास में सफर कर रहे आरपीएफ जवानों से टिकट मांगने पर वे आग बबूला हो उठे और पटना के दानापुर स्टेशन पहुंचने के बाद आरपीएफ जवानों ने टीटीई को ट्रेन से नीचे उतारने के बाद उसे घसीटते हुए एक कमरे में ले गए और फिर उसकी जमकर धुनाई कर दी थी. संघ के पदाधिकारी ने कहा कि टीटीई को न्याय मिले और दोषी आरपीएफ जवानों के ऊपर कार्रवाई की जाए.