रांची: जिले के उपायुक्त छवि रंजन ने एडीएम लॉ एंड ऑर्डर लोकेश मिश्रा के साथ शनिवार को सदर अस्पताल का औचक दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही आमजनों की आवाजाही के लिए इस्तेमाल होने वाली सीढ़ियों और पेडस्टल की समुचित साफ-सफाई का भी निर्देश दिया. उन्होंने परिसर में तैयार हो रही नई बिल्डिंग के विभिन्न वार्ड का भी दौरा किया. साथ ही ऑक्सिजन सप्लाई प्लांट का भी मुआयना किया.
बचे कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश
इस दौरान उपायुक्त ने अस्पताल परिसर में तैयार हो रही नई बिल्डिंग के कई हिस्सों का मुआयना किया. साथ ही उन्होंने वहां उपस्थित कॉन्ट्रेक्टर और कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के निर्धारित समय में कार्य पूरा कर सूचित करने का निर्देश दिया. वहीं डीसी ने साथ कॉन्ट्रेक्टर को कार्य पूरा होने में देरी को लेकर लिखित जानकारी पेश करने का निर्देश दिया है.
मैटरनिटी वार्ड में लिफ्ट, ट्रॉली की उपलब्धता को लेकर निर्देश
उपायुक्त ने उपस्थित कार्यपालक अभियंता और कॉन्ट्रेक्टर को लिफ्ट की समस्या को जल्द से जल्द दुरुस्त करते हुए सूचित करने का निर्देश दिया है. साथ ही सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मैटरनिटी वार्ड में तैनात मेडिकल ऑफिसर और हॉस्पिटल मैनेजर यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी गर्भवती महिला को लिफ्ट न काम करने या ट्रॉली उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़े. इस प्रकार की शिकायतों को सख्ती से लिया जाएगा.