रांची: रिम्स में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा डोनेशन कैंप लगाया गया है. जहां लोग मानव सेवा के लिए स्वेच्छा से प्लाज्मा डोनेट करने पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को डोनेशन कैंप में प्लाज्मा डोनेट करने वाले सीआइएसएफ कमांडेंट को उपायुक्त छवि रंजन ने सम्मानित किया और जवान की सराहना करते हुए लोगों को प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आने की अपील की. सीआइएसएफ पतरातू के कमांडेंट शिवदत्त कुमार स्वैच्छिक प्लाज्मा डोनेट करने पहुंचे थे.
10 सीआइएसएफ जवान प्लाज्मा कर चुके हैं डोनेट
रिम्स में लगाये गये प्लाज्मा डोनेशन कैंप में अब तक 10 सीआइएसएफ जवान प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं. प्लाज्मा दान करने वाले जवान एसएन चैबे, हनुराम ओझा, उदयवीर, आरपी राय, सफरुद्दीन, रावल आकाश, टीबी राव, सुमित खाटिक, सुदेश कुमार और शिवदत्त कुमार हैं.
रिम्स में प्लाज्मा थेरेपी से उपचार
कोविड 19 से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए रिम्स में प्लाज्मा थेरेपी की शुरुआत की गई है. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन और रिम्स के संयुक्त प्रयास से प्रतिरक्षक दे सेवियर नाम से प्लाज्मा डोनेशन अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों को प्लाजमा डोनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
प्लाज्मा डोनेट करने की अपील
उपायुक्त छवि रंजन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कम से कम 28 दिन या अधिकतम 60 दिन पहले कोरोना से ठीक होे चुके लोग प्लाजमा डोनेशन कैंप में आयें और प्लाज्मा डोनेट करें. कई लोगों ने प्लाज्मा डोनेट किया है और कर रहे हैं. इसमें किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है. कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके लोग स्वैच्छिक प्लाज्मा दान कर रहे हैं.
प्लाज्मा डोनेशन से संबंधित वेबसाइट लाॅन्च
जिला प्रशासन ने प्लाज्मा डोनेशन से संबंधित वेबसाइट भी लॉन्च किया है. इस वेबसाइट के माध्यम से संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के लिए किए जा रहे प्लाज्मा थेरेपी के लिए आवश्यक प्लाज्मा उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके साथ ही कोरोना को मात दे चुके लोग जो स्वेच्छा से प्लाज्मा दान करना चाहते हैं वो भी इस वेबसाइट पर लॉग इन कर प्लाज्मा डोनेशन के लिए रजिस्टर कर सकते हैं. इस Conclusion:pratirakshak.co.in पर मिलेगी प्लाज्मा की उपलब्धता की जानकारी.
ये भी देखें- BJP ने ऑनलाइन किताब का किया विमोचन, पुस्तक में कार्यकर्ताओं के कामों का उल्लेख
कोविड 19 से संक्रमित ऐसे व्यक्ति जिनके इलाज के लिए डॉक्टर और अस्पताल द्वारा प्लाजमा की मांग की गई है. वैसे मरीज pratirakshak.co.in पर जा कर अपनी डिमांड रजिस्टर कर सकते हैं. रजिस्टर करने वाले व्यक्ति को वेबसाइट के जरिए एक टोकन नंबर जेनरेट किया जाता है. ऑनलाइन प्राप्त आवेदन के आधार पर जिस ब्लड ग्रुप से संबंधित प्लाज्मा की डिमांड की गई है, उसकी उपलब्धता की जांच की जाती है. ब्लड ग्रुप मैच करने पर मरीज के ब्लड सैंपल से उपलब्ध प्लाजमा सैंपल को क्रॉस चेक करने के बाद प्लाजमा उपलब्ध करवा दिया जाता है. वेबसाइट में एसएमएस इंटीग्रेशन की सुविधा दी गई है. जिससे डिमांड करने वाले व्यक्ति को प्लाज्मा उपलब्ध होते ही एसएमएस के माध्यम से सूचित कर दिया जाता है.