ETV Bharat / briefs

धनबाद में बहू ने सास को जलाकर मार डाला! - हत्या का आरोप

बाघमारा के छाताबाद कटहल धौड़ा निवासी लालकेशरी देवी रहस्यमयी तरीके से जल गई. मृतका की पुत्री सुधा सिंह ने अपनी भाभी पुतुल देवी पर अपनी मां को किरोसिन डाल जलाने का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है.

जानकारी देते परिजन
author img

By

Published : May 31, 2019, 10:27 AM IST

बाघमारा/धनबाद: छाताबाद कटहल धौड़ा निवासी लालकेशरी देवी पूरी तरह से रहस्यमयी तरीके से जल गई. इलाज के दौरान बोकारो के निजी अस्पताल में महिला की मौत हो गई. मृतका की पुत्री सुधा सिंह ने अपनी भाभी पुतुल देवी पर अपनी मां को किरोसिन डाल जलाने का आरोप लगाया है.

जानकारी देते परिजन


इस बारे में सुधा सिंह ने कतरास थाने में एक लिखित शिकायत दी है. मृतका अपने पुत्र पप्पू सिंह और बहू पुतुल देवी के साथ रहती थी. मृतका की पुत्री सुधा सिंह सहित अन्य पुत्रियों ने बताया कि उसकी मां को हमेशा उसकी भाभी प्रताड़ित करती थी और जान मारने की धमकी देती थी. वे लोग जब आते थे तो भाभी की प्रताड़ना से परेशान उसकी मां साथ ले जाने को कहती थी, लेकिन उसकी भाभी और भाई मां को ले जाने नहीं देते थे.


सुधा ने कहा कि बुधवार की रात करीब नौ बजे भाई पप्पू सिंह जब बाजार गया हुआ था. इसी का फायदा उठा कर उसकी भाभी ने मां पर किरोसिन डाल कर जला दिया. इसके बाद उसका भाई घर पहुंचा. आनन-फानन में उन लोगों ने बात को छिपाने के लिए पीएमसीएच धनबाद में मां को इलाज के लिए ले गए. सुधा सिंह की शिकायत पर कतरास पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. मृतका की बहू और बेटे ने लगाए जा रहे आरोपों को निराधार बताया है. बहू ने कहा कि वह घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान बाहर आंगन में उसकी सास ने किरोसिन अपने ऊपर डालकर आग लगा ली. वह मानसिक रूप से बीमार चल रही थी जिसका दवा चल रहा था.

बाघमारा/धनबाद: छाताबाद कटहल धौड़ा निवासी लालकेशरी देवी पूरी तरह से रहस्यमयी तरीके से जल गई. इलाज के दौरान बोकारो के निजी अस्पताल में महिला की मौत हो गई. मृतका की पुत्री सुधा सिंह ने अपनी भाभी पुतुल देवी पर अपनी मां को किरोसिन डाल जलाने का आरोप लगाया है.

जानकारी देते परिजन


इस बारे में सुधा सिंह ने कतरास थाने में एक लिखित शिकायत दी है. मृतका अपने पुत्र पप्पू सिंह और बहू पुतुल देवी के साथ रहती थी. मृतका की पुत्री सुधा सिंह सहित अन्य पुत्रियों ने बताया कि उसकी मां को हमेशा उसकी भाभी प्रताड़ित करती थी और जान मारने की धमकी देती थी. वे लोग जब आते थे तो भाभी की प्रताड़ना से परेशान उसकी मां साथ ले जाने को कहती थी, लेकिन उसकी भाभी और भाई मां को ले जाने नहीं देते थे.


सुधा ने कहा कि बुधवार की रात करीब नौ बजे भाई पप्पू सिंह जब बाजार गया हुआ था. इसी का फायदा उठा कर उसकी भाभी ने मां पर किरोसिन डाल कर जला दिया. इसके बाद उसका भाई घर पहुंचा. आनन-फानन में उन लोगों ने बात को छिपाने के लिए पीएमसीएच धनबाद में मां को इलाज के लिए ले गए. सुधा सिंह की शिकायत पर कतरास पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. मृतका की बहू और बेटे ने लगाए जा रहे आरोपों को निराधार बताया है. बहू ने कहा कि वह घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान बाहर आंगन में उसकी सास ने किरोसिन अपने ऊपर डालकर आग लगा ली. वह मानसिक रूप से बीमार चल रही थी जिसका दवा चल रहा था.

Intro:बहु ने सास को जलाया,हत्या का मामला दर्ज
बाघमारा -- बाघमारा के छाताबाद कटहल धौड़ा निवासी लालकेशरी देवी सत्तर वर्षीय  महिला पूरी तरह से रहस्मय तरीके से जल गई।जिसका इलाज के दौरान बोकारो के निजी अस्पताल में मौत हो गई। मृतका की पुत्री मालकेरा डीवीसी कॉलोनी निवासी सुधा सिंह ने अपनी भाभी पुतूल देवी पर अपनी मां को किरोसिन डाल जला कर मार देने का आरोप लगाया है। मृतका की छह पुत्री व एक पुत्र हैं। इस बाबत सुधा सिंह ने कतरास थाने में एक लिखित शिकायत दी है। मृतका अपने पुत्र पप्पू सिंह व पतोहू पुतूल देवी के साथ यहां रहती थी। मृतका की पुत्री सुधा सिंह सहित अन्य पुत्रियों ने बताया कि उसकी मां को हमेशा उसकी भाभी प्रताड़ित करती थी और जान मारने की धमकी देती थी। वे लोग जब आते थे तो भाभी की प्रताड़ना से परेशान उसकी मां साथ ले जाने को कहती थी। लेकिन उसकी भाभी व भाई मां को ले जाने नहीं देते थे। बुधवार की  रात करीब नौ बजे मेरे भाई पप्पू सिंह जब बाजार गया हुआ था। इसी का फायदा उठा कर उसकी भाभी ने मां पर किरोसिन डाल कर जला दिया। इसके बाद उसका भाई घर पहुंचा। आनन फानन में उनलोगों ने बात को छिपाने के लिए पीएमसीएच धनबाद मां को ईलाज के लिए ले गए। जब हमलोगों को खबर मिली तो हमलोग भी वहां पहुंचे।  हमलोगों के धनबाद पहुचते ही  वे लोग मां को साथ लेकर बोकारो के लिए निकल गए। जब हमलोग बोकारो पहुंचे तो मां ने पूछने पर बताया कि पतोहू ने उस पर किरोसिन डाल कर आग लगा दिया है। सुबह करीब पांच बजे उसकी मां की मौत हो गयी। बाद में मृतका का शव के पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजन को सौंप दिया गया। शव शाम छह बजे कटहल धौड़ा लाया गया जहां से दाह संस्कार के लिए लिलौरी स्थान श्मशान घाट ले जाया गया। सुधा सिंह की शिकायत पर कतरास पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। मृतका की पतोहू पुतूल देवी व पुत्र पप्पू सिंह ने लगाए जा रहे Body:आरोपों को निराधार बताया है। पतोहू ने कहा कि वह घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान बाहर आंगन में उसकी सास ने किरोसिन अपने उपर डाल आग लगा ली। उसे जब जलने कुछ  गंध मिला तो बाहर निकली तो पाया कि वह आग से जल रही है। उसने हल्ला कर आसपास के लोगों को बुलाया। वह मानसिक रूप से बीमार चल रही थी जिसका दवा चल रहा था। इधर मृतका की पुत्रियों ने प्रताड़ित करने सहित संपत्ति विवाद के लिए अपनी मां को किरोसिन डाल जला देने का आरोप भाभी पर लगाया है। इनके अनुसार बनारस में काफी कीमती पुस्तैनी पक्का मकान है। उसे हड़पने की साजिश के तहत ही उसकी मां को जलाया गया है।।पुलिस ने देर रात मृतिका की बहू पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
बाइट -- पुतुल देवी (आरोपी बहु)पीला साड़ी
बाइट -- सुधा सिंह(मृतिका की पुत्री)लाल साड़ी

Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.