ETV Bharat / briefs

धनबाद: 3860 लोगों की जांच में मिले 23 कोरोना पॉजिटिव, 15 स्थान पर नहीं मिला एक भी संक्रमित

author img

By

Published : Sep 20, 2020, 10:46 PM IST

धनबाद में 15 सितंबर से जारी आरएटी स्पेशल ड्राइव के तहत रविवार को 25 स्थानों पर 3860 लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 15 स्थानों पर एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं मिला.

Corona test of people under RAT special drive in Dhanbad
कोरोना जांच

धनबाद: उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह के निर्देश पर विगत 15 सितंबर से जारी आरएटी स्पेशल ड्राइव के तहत रविवार को 25 स्थानों पर 3860 लोगों की जांच की गई. जांच के क्रम में 15 स्थानों पर एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं मिला. सबसे अधिक पॉजिटिव चिरकुंडा चेक पोस्ट में मिले. यहां 500 लोगों की जांच में 5 लोग संक्रमित पाए गए.

  • न्यू बिहार कॉलोनी सरायढेला- 103
  • यूएमएस भूतगढ़िया- 164
  • गुजराती मध्य विद्यालय- 54
  • डीएवी पाथरडीह- 95
  • यूएचएस हरिहरपुर- 226
  • सीएचसी टुंडी- 49
  • मिडिल स्कूल लछुरायडीह- 70
  • मिडिल स्कूल केसका- 102
  • एपीएचसी रघुनाथपुर- 26
  • पंचायत भवन मैरनवाटांड- 35
  • प्राइमरी स्कूल भालजोड़िया- 25
  • यूएमएस मुगमा- 205
  • मिडिल स्कूल खोखरा पहाड़ी- 215
  • एपीएचसी चिरकुंडा-162
  • कम्युनिटी हॉल वार्ड- 16

इन जगहों पर 151 लोगों की कोरोना जांच में एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित एक भी नहीं मिला.

वही, कालीपहाड़ी उत्तर में 61, मिडिल स्कूल लेदाहरिया में 169 और सीएचसी गोविंदपुर में 404 लोगों की जांच में एक-एक संक्रमित मिला. इसके साथ ही डूमरकुंडा उत्तर में 136, आमकुड़ा पंचायत में 43 और एनएच-2 चेक पोस्ट में 500 लोगों की जांच में दो-दो संक्रमित मिले. बीजी हाई स्कूल लोयाबाद में 103, विवाह मंडप बाबूडीह में 88, मेढ़ा पंचायत में 174 लोगों की जांच में तीन-तीन व्यक्ति संक्रमित मिले. चिरकुंडा चेक पोस्ट में 500 लोगों की जांच की गई. जिसमें 5 लोग संक्रमित मिले.

ये भी देखें- झारखंड होमगार्ड एसोसिएशन का चुनाव संपन्न, जिला अध्यक्ष के रूप में मुकेश कुमार की जीत

इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण पर ब्रेक लगाने के लिए प्रतिदिन संवेदनशील क्षेत्रों में आरएटी स्पेशल ड्राइव के तहत लोगों की जांच की जा रही है. संक्रमित व्यक्तियों को विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. संक्रमित की पहचान कर उनको उपचार के लिए आइसोलेट कर कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता है.संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल ड्राइव निरंतर जारी रहेगी.

धनबाद: उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह के निर्देश पर विगत 15 सितंबर से जारी आरएटी स्पेशल ड्राइव के तहत रविवार को 25 स्थानों पर 3860 लोगों की जांच की गई. जांच के क्रम में 15 स्थानों पर एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं मिला. सबसे अधिक पॉजिटिव चिरकुंडा चेक पोस्ट में मिले. यहां 500 लोगों की जांच में 5 लोग संक्रमित पाए गए.

  • न्यू बिहार कॉलोनी सरायढेला- 103
  • यूएमएस भूतगढ़िया- 164
  • गुजराती मध्य विद्यालय- 54
  • डीएवी पाथरडीह- 95
  • यूएचएस हरिहरपुर- 226
  • सीएचसी टुंडी- 49
  • मिडिल स्कूल लछुरायडीह- 70
  • मिडिल स्कूल केसका- 102
  • एपीएचसी रघुनाथपुर- 26
  • पंचायत भवन मैरनवाटांड- 35
  • प्राइमरी स्कूल भालजोड़िया- 25
  • यूएमएस मुगमा- 205
  • मिडिल स्कूल खोखरा पहाड़ी- 215
  • एपीएचसी चिरकुंडा-162
  • कम्युनिटी हॉल वार्ड- 16

इन जगहों पर 151 लोगों की कोरोना जांच में एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित एक भी नहीं मिला.

वही, कालीपहाड़ी उत्तर में 61, मिडिल स्कूल लेदाहरिया में 169 और सीएचसी गोविंदपुर में 404 लोगों की जांच में एक-एक संक्रमित मिला. इसके साथ ही डूमरकुंडा उत्तर में 136, आमकुड़ा पंचायत में 43 और एनएच-2 चेक पोस्ट में 500 लोगों की जांच में दो-दो संक्रमित मिले. बीजी हाई स्कूल लोयाबाद में 103, विवाह मंडप बाबूडीह में 88, मेढ़ा पंचायत में 174 लोगों की जांच में तीन-तीन व्यक्ति संक्रमित मिले. चिरकुंडा चेक पोस्ट में 500 लोगों की जांच की गई. जिसमें 5 लोग संक्रमित मिले.

ये भी देखें- झारखंड होमगार्ड एसोसिएशन का चुनाव संपन्न, जिला अध्यक्ष के रूप में मुकेश कुमार की जीत

इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण पर ब्रेक लगाने के लिए प्रतिदिन संवेदनशील क्षेत्रों में आरएटी स्पेशल ड्राइव के तहत लोगों की जांच की जा रही है. संक्रमित व्यक्तियों को विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. संक्रमित की पहचान कर उनको उपचार के लिए आइसोलेट कर कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता है.संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल ड्राइव निरंतर जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.