जमशेदपुर: शहर के साकची मुख्य गोलचक्कर के पास कांग्रेस कमिटी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में दुष्कर्म मामले में उच्च स्तरीय जांच कर पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए धरना दिया. सैकड़ों की संख्या में धरना में बैठे कांग्रेस नेता, कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश की सरकार के दुष्कर्म मामले में आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया और यह मांग की गई कि सरकार इस मामले में निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को सजा दिलाने का काम करें.
कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर देशभर में कांग्रेस धरना दे रहे है. पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष विजय खां ने यूपी के हाथरस के घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आरोपियों को बीजेपी का समर्थक बताते हुए योगी सरकार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया. उन्होंने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है.
ये भी पढ़े- गिरिडीह: कोलकाता से बिहार जा रही गाड़ी पलटी, दो की मौत, 5 घायल
उन्होंने कहा है कि उनके पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हाथरस जाने से रोका जा रहा है, जिसका हम विरोध करते है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पीड़ित परिवार के समर्थन में खड़े रह कर उन्हें न्याय दिलाने का काम करेगी.