रांची: रिम्स ऑडिटोरियम में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक में सीएम रघुवर दास ने शिरकत की. जिसके बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रिम्स अस्पताल का भी औचक निरीक्षण किया. उन्होंने इमरजेंसी सहित अस्पताल के कई वार्डों का निरीक्षण किया है.
मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश देते हुए मरीजों के वेटिंग हॉल और उनके ठहरने की व्यवस्था को दुरुस्त कराने को कहा.
इमरजेंसी और वार्ड में एसी और पंखे लगाने के निर्देश दिए. वहीं मुख्यमंत्री ने जूनियर डॉक्टरों को सुबह-शाम इमरजेंसी में राउंड लगाने का आदेश भी दिया.
इमरजेंसी के बाहर मरीज के परिजनों की भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री ने डांट लगाते हुए एक मरीज के साथ एक ही परिजन के आने के आदेश दिए ताकि इमरजेंसी में काम कर रहे डॉक्टरों को इलाज करने में कोई परेशानी न हो सके.
मुख्यमंत्री के साथ रिम्स के डायरेक्टर डीके सिंह अधीक्षक विवेक कश्यप, डिपेंडेंट संजय कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.