रांची: मुख्यमंत्री दाल-भात योजना गरीबों के पेट की आग बुझाने में कारगर साबित हो रही है. राजधानी रांची के 10 केंद्रों में हर दिन लगभग 400 लोग महज 5 रुपए में इस योजना के तहत अपनी भूख मिटा रहे हैं. संसाधनों की कमी की वजह से इन केंद्रों में थोड़ी परेशानी जरूर है, लेकिन फिर भी रोज कमाने खाने वाले गरीब लोगों के लिए यह योजना वरदान से कम नहीं है.
रांची जिले के शहरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के तहत 10 केंद्र चल रहे हैं, जिसमें हर दिन लगभग 400 लोगों को महज 5 रुपए में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. ऐसे में शहर के सदर अस्पताल में स्थित मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के तहत चल रहे केंद्र में भोजन करने वाले लोगों ने संतुष्टि जाहिर की है. हर दिन भोजन करने वाले राजू और अभिषेक कुमार का मानना है कि दाल-भात केंद्र की वजह से उनका पेट भरता है और 5 रुपए में सही मात्रा में भोजन भी उपलब्ध करायी जाती है.
हालांकि, कम संसाधन में भी मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के तहत चल रहे केंद्र में साफ सफाई, बैठने की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था को पूरा करने का प्रयास संचालक द्वारा किया जा रहा है. संचालक श्रुति देवी बताती है कि हर रोज सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक केंद्र खुला रहता है और काफी संख्या में लोग यहां भोजन करने आते हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देश का भी पालन करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.
15 अगस्त 2011 से शुरू की गई मुख्यमंत्री दाल-भात योजना को बेहतर करने का प्रयास लगातार किया जाता रहा है. इस योजना के तहत हर दिन सभी केंद्र पर 80 किलो चावल, महीने में 80 किलो चना और 65 किलो सोयाबीन मुहैया कराई जाती है. हाल ही में रांची जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र के संचालकों को बेहतर व्यवस्था मुहैया कराने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. इसके तहत हर केंद्र पर 400 लोगों को भोजन कराने और उनके हस्ताक्षर की रजिस्टर में इंट्री का निर्देश है. इसके साथ ही प्रति व्यक्ति के दर से 200 ग्राम चावल, चना और सोयाबीन की सब्जी के साथ दाल देना अनिवार्य है.