ETV Bharat / briefs

जमशेदपुरः सरकारी राशन की कालाबाजारी का भंडाफोड़, जिला पुलिस और खाद्य आपूर्ति विभाग की संयुक्त कार्रवाई - जमशेदपुर में सरकारी राशन की कालाबाजारी का भंडाफोड़

जमशेदपुर में हावड़ा ब्रिज के सामने नानक बस्ती में पुलिस ने छापेमारी कर सरकारी राशन की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया है. बता दें कि गुप्त सूचना पर पुलिस और खाद्य आपूर्ति विभाग ने यह कार्रवाई की है.

Black marketing of government ration busted
सरकारी राशन की कालाबाजारी का भंडाफोड़
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 3:31 PM IST

जमशेदपुरः साकची थाना क्षेत्र के हावड़ा ब्रिज और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के पीछे गुरुनानक बस्ती में पुलिस ने छापेमारी कर सरकारी राशन की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया है. सरकारी राशन की कालाबाजारी की गुप्त सूचना पर जिला पुलिस और खाद्य आपूर्ति विभाग ने संयुक्त छापेमारी कर भारी मात्रा में गेहूं और चावल बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-त्रिकुट पर्वत पर वर्षों से बह रही औषधीय झरना, कई बीमारियों के लिए फायदेमंद इसका पानी

स्थानीय लोगों के मुताबिक नानक बस्ती में कई दिनों से राशन की सामग्री को रखी गयी थी. प्रतिदिन यहां चावल और गेहूं ट्रकों में भरकर लाए जाते थे. शुक्रवार को जांच में सैकड़ों बोरे में गेहूं और चावल बरामद किए गए हैं. फिलहाल स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

जांच में यह पता चला है कि यहां कई दिनों पहले से सरकारी राशन रखा गया था. फिलहाल इसकी सूचना जिले के एसडीओ को भी दी गई है. उन्होंने इसकी जांच के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं. साथ ही गोदाम को सील कर दिया गया है. ऐसे में गोदाम में भारी मात्रा में सरकारी राशन गेहूं और चावल की खेप मिलना सरकारी अधिकारियों को ठेंगा दिखता है.

जमशेदपुरः साकची थाना क्षेत्र के हावड़ा ब्रिज और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के पीछे गुरुनानक बस्ती में पुलिस ने छापेमारी कर सरकारी राशन की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया है. सरकारी राशन की कालाबाजारी की गुप्त सूचना पर जिला पुलिस और खाद्य आपूर्ति विभाग ने संयुक्त छापेमारी कर भारी मात्रा में गेहूं और चावल बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-त्रिकुट पर्वत पर वर्षों से बह रही औषधीय झरना, कई बीमारियों के लिए फायदेमंद इसका पानी

स्थानीय लोगों के मुताबिक नानक बस्ती में कई दिनों से राशन की सामग्री को रखी गयी थी. प्रतिदिन यहां चावल और गेहूं ट्रकों में भरकर लाए जाते थे. शुक्रवार को जांच में सैकड़ों बोरे में गेहूं और चावल बरामद किए गए हैं. फिलहाल स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

जांच में यह पता चला है कि यहां कई दिनों पहले से सरकारी राशन रखा गया था. फिलहाल इसकी सूचना जिले के एसडीओ को भी दी गई है. उन्होंने इसकी जांच के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं. साथ ही गोदाम को सील कर दिया गया है. ऐसे में गोदाम में भारी मात्रा में सरकारी राशन गेहूं और चावल की खेप मिलना सरकारी अधिकारियों को ठेंगा दिखता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.