गिरिडीह में भाजपा ने दिया धरना, कहा- चरमरा गई है कानून व्यवस्था - गिरिडीह में भाजपा का धरना प्रदर्शन
गिरिडीह में भाजपाइयों ने धरना देकर राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. इसके साथ ही महिलाएं असुरक्षित हैं.
गिरिडीह: राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा ने धरना दिया. भाजपा जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित इस धरना कार्यक्रम में राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया गया. उन्होंने कहा कि हेमंत राज में राज्य की कानून व्यवस्था चरमरा गई है. नक्सलियों का मनोबल बढ़ गया है. हत्या, बलात्कार जैसी घटनाएं लगातार हो रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह विफल है, लोग डरे हुए हैं.
ये भी पढ़े- सरायकेलाः स्वर्णरेखा और खरकई में बिना ट्रीटमेंट के डाला जा रहा सीवरेज, प्रदूषण से अस्तित्व पर संकट
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लक्ष्मण स्वर्णकार, सुनील पासवान, चुन्नू कांत, कामेश्वर पासवान, दिनेश यादव, रजनी कौर, संगीता सेठ, संदीप डंगेच, विनय सिंह, संजीत सिंह पप्पू, नवीन सिन्हा, सदानंद वर्मा, प्रकाश दास, संजय सिंह, सत्येंद्र कुमार, सिंकू सिन्हा, अनूप सिन्हा, राजेश जयसवाल, सुरेश मंडल, हबलु गुप्ता समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.