साहिबगंज: बीजेपी कार्यकर्ता पप्पू मोहली हत्याकांड में पुलिस ने एक युवक मिथुन नोनिया को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आपसी रंजिश में पप्पू मोहली की हत्या हुई है. पप्पू मोहली अवैध तरीके से ट्रकों से वसूली करता था. इस हत्याकांड में 4 लोग शामिल थे. 3 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
लोकसभा चुनाव की गिनती के दो दिन बाद मिर्चा चौकी थाना अंतर्गत बीजेपी कार्यकर्ता पप्पू मोहली को घर से बुलाकर हत्या कर दी गयी थी. इस हत्या का आरोप बीजेपी जिला अध्यक्ष बिश्वनाथ गुप्ता के साथ तीनों बेटा पर लगाया गया था. थाना में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग हो रही थी. जिसके बाद एसपी ने दो टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिया.
एसपी जनार्धन ने कहा कि एक की गिरफ्तारी हो चुकी है. तीन अब भी फरार है. बहुत जल्द गिरफ्तार कर आगे की जानकारी ली जाएगी. कहा कि तीनों की गिरफ्तारी से कुछ और तथ्य सामने आ सकता है. नगर परिषद के बीजेपी उपाध्यक्ष ने कहा कि बोरियो विधायक ताला मरांडी ने षड्यंत्र के तहत बीजेपी जिला अध्यक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कहा कि जिला कार्यसमिति की बैठक में निर्णय लिया गया है और प्रदेश अध्यक्ष को पत्र सौंपा गया कि ताला मरांडी पार्टी विरोधी कार्य कर रह रहे हैं.
वहीं राजमहल विधायक सह प्रदेश महामंत्री ने भी पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पप्पू मोहली के हत्यारे की गिरफ्तारी हो. इस मामले में षड्यंत्रकर्ता का भी उद्भेदन हो. इसके लिए लगातार राजमहल विधायक एसपी पर दबाब बना रहे हैं.