रामगढ़: रजरप्पा थाना क्षेत्र के गोल-चारु पथ के कुल्ही चौक में एक बाइक चालक ने सड़क किनारे खड़े युवक को टक्कर मार दिया. इसके बाद घायल युवक के आक्रोशित परिजनों ने बाइक चालक और उसके साथी को एक कमरे में बंद कर के बंधक बना लिया.
बाइक चालक को बनाया बंधक
घायल हुए युवक के परिजनों का कहना था कि घायल युवक को इलाज के लिए गोला ले जाया गया है. युवक के इलाज में जितना खर्च आएगा वह बाइक चालक को देना होगा. जब तक इलाज की रकम नहीं देगा, तब तक उसकी बाइक बंधक में रहेगी.
इसे भी पढ़ें-रामगढ़: यात्री बस में मिला युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
पैसे न देने पर बाइक को रखा गिरवी
घायल युवक का इलाज गोला में हुआ, जिसके बाद वह घर वापस आया, लेकिन जिस बाइक से युवक की दुर्घटना हुई थी उस बाइक सवार के पास पैसे नहीं थे. घायल युवक के परिजनों ने बाइक चालक के पास पैसे नहीं होने की वजह से छोड़ दिया, लेकिन बंधक बने युवक की बाइक को गिरवी रख लिया. यह पूरा मामला रजरप्पा थाना क्षेत्र से जुड़ा था. इसकी जानकारी किसी पक्ष की तरफ से पुलिस को नहीं दी गई.