जमशेदपुर: शहर में भालूबासा पुल हादसे को निमंत्रण दे रहा है. जर्जर हो चुके भालूबासा पुल से हजारों गाड़ियां हर दिन गुजरती है. इस पुल से पार करते वक्त सभी को इसके टूटने का डर सताता रहता है. इसके सभी पिलर ध्वस्त हो रहे हैं. शहर के प्रमुख सड़कों में से एक भालूबासा पुल से बारीडीह, एग्रिको, मानगो, सीतारामडेरा, सिदगोड़ा जाने का रास्ता है. ये पुल से बिहार और ओडिशा को भी जोड़ता है.
इस पुल का निर्माण 18 साल पहले किया गया था. समय गुजरने के साथ-साथ पुल के सारे पिलरों में दरार आने लगी है. ऐसे में थोड़ी भी लापरवाही एक बड़े हादसे का शिकार बन सकती है. रात में भी वाहनों का परिचालन होता है. 15 वर्षों से पुल की मरमत नहीं हुई है. यह इसी तरीके से चल रहा है. नगर निकाय के विशेष अधिकारी का मानना है कि भालूबासा पुल की स्थिति ठीक है. साकची से एग्रिको तक फोरलेन सड़कों का निर्माण किया जाना है. स्थानीय कंपनी जूस्को को इसपर ध्यान देना चाहिए.