रांची: झारखंड में कमल खिलाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह देर रात रांची पहुंचे. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर अमित शाह का केन्द्रीय मंत्री और पार्टी के झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री और पार्टी के चुनाव सहप्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा जैसे नेताओं ने स्वागत किया. रांची एयरपोर्ट से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीधे होटल पहुंचे जहां उन्होने भाजपा नेताओं के साथ चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारी के बारे में जाना और आवश्यक निर्देश भी दिए.
भाजपा का संकल्प पत्र करेंगे जारी
दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार सुबह 9 बजे बीजेपी के संकल्प पत्र को जारी करेंगे. बीजेपी का यह संकल्प पत्र भगवान बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती पर आधारित है. इस संकल्प के जरिए भारतीय जनता पार्टी चुनाव मैदान में उतरने जा रही है.
संकल्प पत्र जारी करने के बाद अमित शाह तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. रविवार को रांची से घाटशिला के धालभूमगढ, सिमरिया और बरकठ्ठा जाएंगे जहां वो चुनावी सभओं को संबोधित करेंगे. चुनाव प्रबंधन में माहिर माने जाने वाले अमित शाह के इस दौरे से चुनाव प्रचार के जोर पकड़ने की संभावना है. अमित शाह केे बाद 4 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाईबासा और गढ़वा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
यह भी पढ़ें:
Jharkhand Election 2024: अमित शाह रविवार को करेंगे बीजेपी का संकल्प पत्र जारी
Jharkhand election 2024: बीजेपी की सरकार बनाते ही झारखंड से JSSC CGL परीक्षा होगी रद्द- हिमंता