ETV Bharat / briefs

AK-47 के साथ तीन महिला समेत 6 हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

author img

By

Published : Jun 17, 2019, 11:50 AM IST

Updated : Jun 17, 2019, 3:31 PM IST

दुमका में तीन महिला नक्सली समेत 6 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इन नक्सलियों के पास से एके-47, इंसास रायफल, पिस्टल, कार्बाइन भी मिले हैं. इन सभी नक्सलियों के खिलाफ कई नक्सली मामले दर्ज हैं. इसमें पांच लाख की इनामी महिला नक्सली प्रिशिला देवी उर्फ पिसी दी और पांच लाख इनामी किरण टूडू उर्फ उषा शामिल है.

6 नक्सलियों ने किया सरेंडर

दुमका: पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. तीन महिला नक्सली समेत 6 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इन नक्सलियों के पास से एके-47, इंसास रायफल, पिस्टल, कार्बाइन भी मिले हैं. इन सभी नक्सलियों के खिलाफ कई नक्सली मामले दर्ज हैं.

जानकारी देते अधिकारी


इसमें पांच लाख की इनामी महिला नक्सली प्रिशिला देवी उर्फ पिसी दी और पांच लाख इनामी किरण टूडू उर्फ उषा शामिल है. इसके साथ अन्य नक्सली सिदो मरांडी, प्रेमशीला देवी, सुखलाल देहरी, भगतसिंह किस्कू है. इसमें प्रेमशीला देवी और सिदो मरांडी एक लाख के इनामी हैं. इन नक्सलियों के पास से एके-47, इंसास रायफल, पिस्टल, कार्बाइन भी मिले हैं.


ये सभी हथियार पुलिस से लुटे गए हैं. इन सभी नक्सलियों के खिलाफ कई नक्सली मामले दर्ज हैं. इसमें पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार हत्याकांड सबसे प्रमुख है. 2014 के लोकसभा चुनाव में मतदान के पोलिंग पार्टी को बम से उड़ा देने का भी मामला है. इस घटना में 8 लोगों की मौत हुई थी. दुमका एसपी वाई एस रमेश के ऑफिस कार्यालय के सभागार में यह समर्पण हुआ. 6 नक्सली जिन्होंने आत्मसमर्पण किया उसमें दो दम्पति हैं. प्रिशिला देवी उर्फ पिसी दी सुखलाल देहरी पति-पत्नी है. वहीं प्रेमशीला देवी और सिदो मरांडी पति-पत्नी है.

दुमका: पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. तीन महिला नक्सली समेत 6 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इन नक्सलियों के पास से एके-47, इंसास रायफल, पिस्टल, कार्बाइन भी मिले हैं. इन सभी नक्सलियों के खिलाफ कई नक्सली मामले दर्ज हैं.

जानकारी देते अधिकारी


इसमें पांच लाख की इनामी महिला नक्सली प्रिशिला देवी उर्फ पिसी दी और पांच लाख इनामी किरण टूडू उर्फ उषा शामिल है. इसके साथ अन्य नक्सली सिदो मरांडी, प्रेमशीला देवी, सुखलाल देहरी, भगतसिंह किस्कू है. इसमें प्रेमशीला देवी और सिदो मरांडी एक लाख के इनामी हैं. इन नक्सलियों के पास से एके-47, इंसास रायफल, पिस्टल, कार्बाइन भी मिले हैं.


ये सभी हथियार पुलिस से लुटे गए हैं. इन सभी नक्सलियों के खिलाफ कई नक्सली मामले दर्ज हैं. इसमें पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार हत्याकांड सबसे प्रमुख है. 2014 के लोकसभा चुनाव में मतदान के पोलिंग पार्टी को बम से उड़ा देने का भी मामला है. इस घटना में 8 लोगों की मौत हुई थी. दुमका एसपी वाई एस रमेश के ऑफिस कार्यालय के सभागार में यह समर्पण हुआ. 6 नक्सली जिन्होंने आत्मसमर्पण किया उसमें दो दम्पति हैं. प्रिशिला देवी उर्फ पिसी दी सुखलाल देहरी पति-पत्नी है. वहीं प्रेमशीला देवी और सिदो मरांडी पति-पत्नी है.

Intro:बिग ब्रेकिंग दुमका -

दुमका पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । तीन महिला नक्सली समेत छह हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है । इसमें पांच लाख की ईनामी महिला नक्सली प्रिशिला देवी उर्फ पिसी दी और पांच लाख ईनामी किरण टूडू उर्फ उषा शामिल है । साथ में अन्य नक्सली - सिदो मराण्डी , प्रेमशीला देवी , सुखलाल देहरी , भगतसिंह किस्कू है । इसमें प्रेमशीला देवी एक लाख और सिदो मराण्डी एक लाख के ईनामी हैं । इन नक्सलियों के पास से A K 47 , इंसास रायफल , पिस्टल , कार्बाइन भी मिले हैं । AK 47 के साथ पिसी दी ने आत्मसमपर्ण किया है । सभी हथियार पुलिस के द्वारा लुटे हुए हैं । इन सभी नक्सलियों के खिलाफ कई नक्सली मामले दर्ज हैं । जिसमे पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार हत्याकांड सबसे प्रमुख है । साथ मे 2014 के लोकसभा चुनाव में मतदान के पोलिंग पार्टी को बम से उड़ा देने का का भी मामला है इसमें आठ लोगों की मौत हुई थी । घटना शिकारीपाड़ा थाना के सरसाजोल गांव में घटी थी ।


Body:एसपी ऑफिस के सभागार में किया समर्पण ।
--------------------------------
दुमका एसपी वाई एस रमेश के ऑफिस कार्यालय के सभागार में यह समर्पण हुआ । इस मौके पर संथालपरगना प्रक्षेत्र के डीआईजी राजकुमार लकड़ा , एसपी वाई एस रमेश, एसएसबी के डीआईजी सुमित जोशी , एसएसबी के कामन्डेन्ट परीक्षित समेत एसएसबी के कई अधिकारी उपस्थित थे । वहीं जिला प्रशासन की ओर से डीडीसी बरुण रंजन और एसडीएम राकेश कुमार मौजुद थे ।


Conclusion:आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में दो दम्पति शामिल ।
------------------------------------
आज छह नक्सली जिन्होंने आत्मसमर्पण किया उसमें दो दम्पति हैं । प्रिशिला देवी उर्फ पिसी दी सुखलाल देहरी पति पत्नी है वहीं प्रेमशीला देवी और सिदो मराण्डी पति पत्नी है । अब ये हिंसा का रास्ता छोड़ समाज के मुख्यधारा में जुड़ने की बात कही ।
Last Updated : Jun 17, 2019, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.