रांची: पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे छह अपराधियों को धर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक उम्दा किस्म का पिस्टल भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में हारिश हसन उर्फ टोपी राजा भी शामिल है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि हिंदपीढ़ी इलाके में छह अपराधी एक कार में सवार होकर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं. सूचना के आधार पर हिंदपीढ़ी थानेदार बृज कुमार ने पुलिस बल के साथ हिंदपीढ़ी इलाके में पुलिस की चेकिंग लगाई. इसी बीच पुलिस को एक कार आती दिखाई पड़ी. पुलिस ने जब कार को रोकना चाहा तो कार में बैठे अपराधी कार को लेकर फरार होने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस की टीम ने अपराधियों को नदी ग्राउंड के पास घेर कर दबोच लिया. गिरफ्तार अपराधियों कि जब तलाशी ली गई तो उनमें से कुख्यात राजा टोपी के पास से एक उम्दा पिस्टल बरामद की गई.
कुख्यात सोनू इमरोज का सहयोगी है टोपी
जिन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें से टोपी राजा कुख्यात अपराधी है. टोपी राजा रांची के कुख्यात अपराधी सोनू इमरोज का काफी करीबी था. सोनू इमरोज के साथ कई बार टोपी राजा जेल भी जा चुका है. गौरतलब है कि रांची के मेन रोड में पिछले साल हुए गैंगवार में सोनू इमरोज की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
पैसे नहीं मिला तो युवक को पीटा
गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि वह डकैती और लूट के मकसद से शहर के में घूम रहे थे, लेकिन उन्हें लूटने के लिए कोई नहीं मिला. मंगलवार की देर रात अपराधियों को एक युवक मिला लेकिन उसके पास कुछ नहीं मिला. इस वजह से अपराधियों ने उस युवक की पिटाई भी की थी. इसके बाद सभी अपराधी कांटा टोली के किसी घर में डकैती की योजना बना रहे थे कि तब तक पुलिस को उनकी भनक लग गई.
कार में लगा था जेएमएम का बोर्ड
पुलिस ने जिस कार से अपराधियों को गिरफ्तार किया है उस कार में झारखंड मुक्ति मोर्चा का बोर्ड लगा हुआ है. कार के बारे में जब पुलिस ने अपराधियों से पूछताछ की तो उन्होंने ने खुलासा किया कि उन्होंने जमशेदपुर से इस कार को खरीदा था. कार में पहले से ही झारखंड मुक्ति मोर्चा का बोर्ड लगा हुआ था. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के सामने यह खुलासा किया है कि वे सभी किराए का मकान लेकर रहा करते थे और मौका मिलने पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया करते थे.