ETV Bharat / briefs

हटिया से संकी के बीच चलेगी 2 पैसेंजर ट्रेन, स्थानीय यात्रियों को मिलेगा फायदा - हटिया स्टेशन

रांची रेल मंडल की महत्वाकांक्षी रेलवे रूट हटिया से संकी के बीच 2 जोड़ी नई पैसेंजर ट्रेन चलाने को लेकर निर्णय लगभग ले लिया गया है. हटिया-संकी रेलवे रूट को लेकर तमाम तरह की सुरक्षा मानकों की जांच हो चुकी है. ट्रायल भी पूरे कर लिए गए हैं. हटिया से संकी के बीच ट्रेन चलाने को लेकर रांची रेल मंडल काफी लंबे समय से इंतजार में है.

जानकारी देते अधिकारी
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 2:58 PM IST

रांची: रेल मंडल की महत्वाकांक्षी रेलवे रूट हटिया से संकी के बीच 2 जोड़ी नई पैसेंजर ट्रेन चलाने को लेकर निर्णय लगभग ले लिया गया है. समय सारणी भी तय कर दिया गया है. अब बस हरि झंडी दिखाने की देरी है. इस रूट के चालू हो जाने के बाद स्थानीय लोगों को काफी फायदा होगा.

जानकारी देते अधिकारी


गौरतलब है कि हटिया-संकी रेलवे रूट को लेकर तमाम तरह की सुरक्षा मानकों की जांच हो चुकी है. ट्रायल भी पूरे कर लिए गए हैं. हटिया से संकी के बीच ट्रेन चलाने को लेकर रांची रेल मंडल काफी लंबे समय से इंतजार में है. तमाम तरह की सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए रूट पर ट्रायल भी पूरा हो चुका है. अब बस देरी है इस रूट पर ट्रेन परिचालन कराने की.


हालांकि, रांची रेल मंडल ने संकेत दिया है कि हटिया-संकी पैसेंजर 58663 हटिया से रोजाना सुबह 5:40 पर खुलेगी. इसके बाद रांची से सुबह 6 बजे, नामकुम से सुबह 6:10 मिनट पर, टाटीसिलवे से सुबह 6:30 पर रवाना होगी. सुबह 7:30 बजे यह ट्रेन संकी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन रोजाना 7:45 से खुलेगी और 10:15 पर हटिया पहुंचेगी. दूसरी बार यह ट्रेन हटिया से शाम 5:10 पर खुलेगी और 6:55 पर संकी पहुंचेगी. संकी से यह ट्रेन रात 9:05 बजे खुलेगी और रात 10:50 बजे हटिया पहुंचेगी.


हालांकि, समय सारणी निर्धारण के बावजूद ट्रेन को हरी झंडी कब मिलेगी. इसे लेकर फिलहाल घोषणा नहीं हुई है. जल्द ही ट्रेन यात्री सुविधा के लिए रूट पर चलने लगेगी. हटिया से संकी के बीच के लिए 2 जोड़ी नई पैसेंजर ट्रेन चलने से स्थानीय यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा.

रांची: रेल मंडल की महत्वाकांक्षी रेलवे रूट हटिया से संकी के बीच 2 जोड़ी नई पैसेंजर ट्रेन चलाने को लेकर निर्णय लगभग ले लिया गया है. समय सारणी भी तय कर दिया गया है. अब बस हरि झंडी दिखाने की देरी है. इस रूट के चालू हो जाने के बाद स्थानीय लोगों को काफी फायदा होगा.

जानकारी देते अधिकारी


गौरतलब है कि हटिया-संकी रेलवे रूट को लेकर तमाम तरह की सुरक्षा मानकों की जांच हो चुकी है. ट्रायल भी पूरे कर लिए गए हैं. हटिया से संकी के बीच ट्रेन चलाने को लेकर रांची रेल मंडल काफी लंबे समय से इंतजार में है. तमाम तरह की सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए रूट पर ट्रायल भी पूरा हो चुका है. अब बस देरी है इस रूट पर ट्रेन परिचालन कराने की.


हालांकि, रांची रेल मंडल ने संकेत दिया है कि हटिया-संकी पैसेंजर 58663 हटिया से रोजाना सुबह 5:40 पर खुलेगी. इसके बाद रांची से सुबह 6 बजे, नामकुम से सुबह 6:10 मिनट पर, टाटीसिलवे से सुबह 6:30 पर रवाना होगी. सुबह 7:30 बजे यह ट्रेन संकी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन रोजाना 7:45 से खुलेगी और 10:15 पर हटिया पहुंचेगी. दूसरी बार यह ट्रेन हटिया से शाम 5:10 पर खुलेगी और 6:55 पर संकी पहुंचेगी. संकी से यह ट्रेन रात 9:05 बजे खुलेगी और रात 10:50 बजे हटिया पहुंचेगी.


हालांकि, समय सारणी निर्धारण के बावजूद ट्रेन को हरी झंडी कब मिलेगी. इसे लेकर फिलहाल घोषणा नहीं हुई है. जल्द ही ट्रेन यात्री सुविधा के लिए रूट पर चलने लगेगी. हटिया से संकी के बीच के लिए 2 जोड़ी नई पैसेंजर ट्रेन चलने से स्थानीय यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा.

Intro:डे प्लान।

रांची.


रांची रेल मंडल की महत्वाकांक्षी रेलवे रूट हटिया से सैंकी के बीच 2 जोड़ी नई पैसेंजर ट्रेन चलाने को लेकर निर्णय लगभग ले लिए गए है .समय सारणी भी तय कर दिए गए है. अब बस हरि झंडी दिखाने की देरी है. गौरतलब है कि हटिया- सैंकी रेलवे रूट को लेकर तमाम तरह की सुरक्षा मानकों की जांच हो चुकी है ट्रायल भी पूरे कर लिए गए हैं . इस रूट के चालू हो जाने के बाद स्थानीय लोगों को काफी फायदा होगा.


Body:हटिया से सैंकी के बीच ट्रेन चलाने को लेकर रांची रेल मंडल काफी लंबे समय से इंतजार में है .जद्दोजहद के साथ इस रूट को पूरा किया गया .तमाम तरह की सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए रूट पर ट्रायल भी पूरा हो चुका है .अब बस देरी है इस रूट पर ट्रेन परिचालन कराने की. हालांकि रांची रेल मंडल ने संकेत दिया है कि हटिया -सैंकी पैसेंजर 58663 हटिया से रोजाना सुबह 5:40 पर खुलेगी .इसके बाद रांची से सुबह 6:00 बजे ,नामकुम से सुबह 6:10 मिनट पर, टाटीसिलवे से सुबह 6:30 पर रवाना होगी, सुबह 7:30 बजे यह ट्रेन सैंकी पहुंचेगी .वापसी में ट्रेन रोजाना 7:45 से खुलेगी और 10:15 पर हटिया पहुंचेगी .दूसरी बार यह ट्रेन हटिया से शाम 5:10 पर खुलेगी और 6:55 पर सैंकी पहुंचेगी .सैंकी से यह ट्रेन रात 9:05 बजे खुलेगी और रात 10:50 बजे हटिया पहुंचेगी .हालांकि समय सारणी निर्धारण के बावजूद ट्रेन को हरी झंडी कब मिलेगी इसे लेकर फिलहाल घोषणा नहीं हुई है .जल्द ही ट्रेन यात्री सुविधा के लिए रूट पर चलने लगेगी हटिया से सैंकी के बीच के लिए 2 जोड़ी नई पैसेंजर ट्रेन चलने स्थानीय यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा.



बाइट-नीरज कुमार,सीपीआरओ, रांची रेल मंडल।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.