ETV Bharat / city

झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का बड़ा फैसला: शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बंद रहेगा व्यापार

jharkhand chamber of commerce
झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 4:50 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 6:05 PM IST

16:40 July 21

कोरोना चेन तोड़ने के लिए शुक्रवार, शनिवार और रविवार को व्यापार बंद

चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी

रांची: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत सप्ताह के शुक्रवार, शनिवार और रविवार को व्यवसाय बंद रखने का निर्णय चैंबर ने लिया है. जिसमें जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी व्यवसयिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. चैंबर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की है. चैंबर के अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ संपूर्ण लॉकडाउन सही निर्णय नहीं होगा. ऐसे में जीवन के साथ जीविका भी जरूरी है. इसलिए सप्ताह में 3 दिन व्यवसाय बंद कर कोरोना के चेन को तोड़ने में व्यवसाई, आम जनता समेत सरकार से समर्थन की अपील की है.

झारखंड में 3 दिन बंद रहेंगे व्यवसाय

चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि चेंबर से संबंधित सभी संस्थाओं के साथ वर्चुअल मीटिंग कर सुझाव लिया गया. जिसके बाद निर्णय लिया गया कि हर सप्ताह शुक्रवार, शनिवार और रविवार को एक जिम्मेदारी निभाते हुए व्यवसायी नगर निगम क्षेत्र में अपने व्यापार उद्योग को बंद रखेंगे. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से जनता कर्फ्यू के दौरान व्यवसायी और आम जनता ने खुद से बंद को सफल बनाया था. उसी तरह कोरोना चेन को तोड़ने के लिए व्यवसायी खुद व्यवसाय बंद रखेंगे और आम जनता भी इसका समर्थन करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाएं.

बंगाल में भी 2 दिन व्यवसाय बंद का निर्णय

उन्होंने कहा कि उड़ीसा और बंगाल में भी 2 दिनों के व्यवसाय बंद रखने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में अपील है कि व्यवसायी जिम्मेवार व्यवसायी बने और अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए 3 दिन व्यापार बंद रखें. उन्होंने राज्य के सभी व्यवसायियों से इसकी अपील की है और कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने में सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह चैंबर की तरफ से ट्रायल भी होगा कि खुद से व्यवसाय बंद रखते हैं तो यह भी पता चलेगा कि कोरोना चेन को तोड़ने में ये बंद कितना इफेक्टिव होता है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान झारखंड की उपलब्धि, पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत देश में दूसरे नंबर पर पहुंचा राज्य

कोरोना चेन तोड़ने के लिए सबकों साथ देना होगा

उन्होंने कहा कि झारखंड मेडिकल फैसिलिटी से संपन्न नहीं है और जिस तरह से कोरोना वायरस फैल रहा है. ऐसी स्थिति में कोरोना चेन को तोड़ना के लिए सभी को एकजुट होना होगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को भी कोरोना से संबंधित चेंबर सुझाव दिए थे. जिसके तहत होटल को आइसोलेशन सेंटर बनाये जाने का सुझाव दिया गया था. इसको लेकर प्रशासन ने बैठक भी की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चेंबर ने पहले भी अपील की थी कि जिनकी तबीयत खराब है. वह सामने आए और जांच कराएं. टेस्ट नहीं कराने की वजह से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे है. इस पर विचार करने की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेडिकल फैसिलिटी बढ़ाने और टेस्ट रिपोर्ट में तेजी लाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोरोना चेन ब्रेक करना सबके लिए चुनौती है. लेकिन अगर सभी अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं, तो कोरोना के चेन को तोड़ने में सफलता मिल सकती है.

16:40 July 21

कोरोना चेन तोड़ने के लिए शुक्रवार, शनिवार और रविवार को व्यापार बंद

चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी

रांची: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत सप्ताह के शुक्रवार, शनिवार और रविवार को व्यवसाय बंद रखने का निर्णय चैंबर ने लिया है. जिसमें जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी व्यवसयिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. चैंबर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की है. चैंबर के अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ संपूर्ण लॉकडाउन सही निर्णय नहीं होगा. ऐसे में जीवन के साथ जीविका भी जरूरी है. इसलिए सप्ताह में 3 दिन व्यवसाय बंद कर कोरोना के चेन को तोड़ने में व्यवसाई, आम जनता समेत सरकार से समर्थन की अपील की है.

झारखंड में 3 दिन बंद रहेंगे व्यवसाय

चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि चेंबर से संबंधित सभी संस्थाओं के साथ वर्चुअल मीटिंग कर सुझाव लिया गया. जिसके बाद निर्णय लिया गया कि हर सप्ताह शुक्रवार, शनिवार और रविवार को एक जिम्मेदारी निभाते हुए व्यवसायी नगर निगम क्षेत्र में अपने व्यापार उद्योग को बंद रखेंगे. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से जनता कर्फ्यू के दौरान व्यवसायी और आम जनता ने खुद से बंद को सफल बनाया था. उसी तरह कोरोना चेन को तोड़ने के लिए व्यवसायी खुद व्यवसाय बंद रखेंगे और आम जनता भी इसका समर्थन करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाएं.

बंगाल में भी 2 दिन व्यवसाय बंद का निर्णय

उन्होंने कहा कि उड़ीसा और बंगाल में भी 2 दिनों के व्यवसाय बंद रखने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में अपील है कि व्यवसायी जिम्मेवार व्यवसायी बने और अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए 3 दिन व्यापार बंद रखें. उन्होंने राज्य के सभी व्यवसायियों से इसकी अपील की है और कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने में सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह चैंबर की तरफ से ट्रायल भी होगा कि खुद से व्यवसाय बंद रखते हैं तो यह भी पता चलेगा कि कोरोना चेन को तोड़ने में ये बंद कितना इफेक्टिव होता है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान झारखंड की उपलब्धि, पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत देश में दूसरे नंबर पर पहुंचा राज्य

कोरोना चेन तोड़ने के लिए सबकों साथ देना होगा

उन्होंने कहा कि झारखंड मेडिकल फैसिलिटी से संपन्न नहीं है और जिस तरह से कोरोना वायरस फैल रहा है. ऐसी स्थिति में कोरोना चेन को तोड़ना के लिए सभी को एकजुट होना होगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को भी कोरोना से संबंधित चेंबर सुझाव दिए थे. जिसके तहत होटल को आइसोलेशन सेंटर बनाये जाने का सुझाव दिया गया था. इसको लेकर प्रशासन ने बैठक भी की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चेंबर ने पहले भी अपील की थी कि जिनकी तबीयत खराब है. वह सामने आए और जांच कराएं. टेस्ट नहीं कराने की वजह से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे है. इस पर विचार करने की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेडिकल फैसिलिटी बढ़ाने और टेस्ट रिपोर्ट में तेजी लाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोरोना चेन ब्रेक करना सबके लिए चुनौती है. लेकिन अगर सभी अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं, तो कोरोना के चेन को तोड़ने में सफलता मिल सकती है.

Last Updated : Jul 21, 2020, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.