गिरिडीहः जिले में बगोदर थाना क्षेत्र के सुदूरतवर्ती पंचायत धरगुल्ली में झुंड से भटके एक जंगली हाथ ने उत्पात मचाया है. हाथी ने एक आंगनबाड़ी भवन, एक मंदिर और वहां के कुछ घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- Wild Elephant Rampage: सरायकेला के राजनगर में जंगली हाथी का तांडव, हमले में एक की मौत, दो घायल
शुक्रवार सुबह गांव में हाथी घुस आया. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद हाथी को गांव से भगाया. झुंड से भटके हाथी के द्वारा मचाए जा रहे उत्पात को किसी ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया है. धरगुल्ली पंचायत में झुंड से भटके एक जंगली हाथ ने उत्पात मचाया. जंगली हाथी ने एक आंगनबाड़ी भवन, एक मंदिर और वहां के कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. जंगली हाथी के आक्रामक रुप को देखकर ग्रामीण उसके पास नहीं फटके. हाथी को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वह भूखा और प्यासा था. उसे देखकर ऐसा लगा कि खाने के इरादे से उसने आंगनबाड़ी भवन के मेन गेट को तोड़कर उसमें घुसा.
वीडियो को देखने से लगता है कि भूखे हाथी की कुछ खाने की बैचेनी हो. वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि जंगली हाथी खाने की तलाश में मंदिर में भी घुस जाता है. सावन के पवित्र महीने में हाथी के मंदिर में घुसने से कुछ ग्रामीण इसे धार्मिक दृष्टिकोण से जोड़कर देखने लगे और हरे राम, हरे कृष्ण का उच्चारण करने लगे. चूंकि हाथी को भगवान के रुप में भी लोग पूजते हैं. गांव स्थित राधाकृष्ण मंदिर में घुसे हाथी ने वहां भी कुछ नुकसान पहुंचाया है. इसके बाद में ग्रामीणों ने आग का गोला जलाकर और पटाखे फोड़कर जंगली हाथी को भगा दिया. हालांकि गांव में हाथी के घुसने से ग्रामीणों में दहशत का भी माहौल है. पूर्व मुखिया हरि प्रकाश नारायण ने बताया कि ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद हाथी को गांव से बाहर जंगल की ओर खदेड़ दिया है.