ETV Bharat / bharat

UP Nayab Nazir death : एसडीएम की पिटाई से तहसील कर्मचारी की मौत, चार के खिलाफ केस दर्ज - up pratapgarh sdm nazir death

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में लालगंज सबडिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव की पिटाई से गंभीर रूप से जख्मी नायब नाजिर सुनील शर्मा (SDM beaten Tehsil employee) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में जिलाधिकारी (डीएम) के आदेश के बाद एसडीएम समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

pratapgarh nazir sunil sharma dies
नायब नाजिर सुनील शर्मा की मौत
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 2:38 PM IST

प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के सरकारी महकमे में हैवानियत का प्रकरण सामने आया है. प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज में तैनात एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव की पिटाई से गंभीर रूप से जख्मी नायब नाजिर सुनील शर्मा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत (pratapgarh nazir sunil sharma dies) हो गई. घटना के बाद कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा और देर रात तहसील गेट पर कर्मचारियों ने जाम लगा दिया. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर डीएम और एसपी भी पहुंच गए. कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए डीएम ने एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. जिसके बाद एसडीएम समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

डीएम के आदेश के बाद आरोपी एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. हालांकि, घटना के बाद से ही एसडीएम फरार बताया जा रहा है तो वहीं, डीएम डॉ. नितिन बंसल ने एसडीएम ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह यादव की जगह नए एसडीएम के रूप में अर्जुन सिंह को लालगंज का कार्यभार सौंपा है. एसडीएम पर पिटाई का आरोप लगाने वाले लालगंज तहसील में तैनात नायब नाजिर सुनील शर्मा (50) की शनिवार रात को मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. इसकी जानकारी होने पर कर्मचारी संगठन भड़क गए. अस्पताल पहुंचे कर्मचारियों और अधिवक्ताओं ने घटना को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. यहां तक कि पुलिस को शव को अपने कब्जे में लेने में भी खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

प्रतापगढ़ में एसडीएम की पिटाई से नाजिर की मौत, चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

SDM पर घर में घुसकर पीटने का आरोप: लालगंज तहसील में नायब नाजिर के पद पर तैनात शहर के विवेक नगर के निवासी सुनील शर्मा ने 31 मार्च को पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि 30 मार्च की रात को एसडीएम लालगंज ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह होमगार्ड के साथ आए और उन्हें डंडे से जमकर पीटा था. हालांकि, पुलिस की ओर से उक्त मामले में तहरीर मिलने से साफ इनकार कर दिया गया. दूसरे दिन घायल सुनील शर्मा की पीठ पर लाठियों के निशान देख कर्मचारी आक्रोशित हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए. जिसके बाद देर रात तक कर्मचारी आरोपी एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उसकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे.

इससे पहले एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव की पिटाई में गंभीर रूप से घायल नाजिक को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया. शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने पर नायब नाजिर को लालगंज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. लेकिन यहां हालत में सुधार नहीं हुआ तो शनिवार को स्थिति गंभीर देख नायब नाजिर को मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में कर्मचारी अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने पुलिस को शव कब्जे में लेने से रोक दिया. कर्मचारियों से कई बार पुलिस की नोकझोंक भी हुई. कर्मचारियों का आक्रोश देखकर पुलिस बैकफुट पर आ गई.

यह भी पढ़ें- क्लास में शोर करने पर टीचर ने छात्र की उधेड़ दी चमड़ी, बच्चा अस्पताल में भर्ती

बवाल बढ़ने पर देर रात डीएम-एसपी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. डीएम ने कर्मचारियों को समझाने के बाद आरोपी एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. मृतक के बेटे सुधीर शर्मा की तहरीर पर एसडीएम लालगंज ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव समेत चार के खिलाफ 302, 308, 323, 452 व 504 आईपीसी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज कर आरोपी एसडीएम की तलाश में पुलिस जुट गई है.

एसडीएम नायब नाजिर की ट्रीटमेंट करने पहुंचे ! तहसील कर्मचारी सुनील शर्मा की पिटाई के आरोपी लालगंज उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव देर शाम मेडिकल कॉलेज परिसर में पहुंचे. स्वास्थ्य कर्मचारियों के अनुसार पीछे के रास्ते एसडीएम लालगंज ज्ञानेंद्र सीधे वार्ड में पहुंचे. स्वास्थ्य कर्मचारियों से जानकारी लेने के बाद वह करीब एक घंटे तक वार्ड में मौजूद रहे. सोशल मीडिया पर एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह घायल कर्मचारी सुनील का बेड पर इलाज करते हुए दिखाई दे रहे हैं. गंभीर हालत में पड़े सुनील का बेड पर वह सीना दबाते हुए दिख रहे हैं.

प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के सरकारी महकमे में हैवानियत का प्रकरण सामने आया है. प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज में तैनात एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव की पिटाई से गंभीर रूप से जख्मी नायब नाजिर सुनील शर्मा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत (pratapgarh nazir sunil sharma dies) हो गई. घटना के बाद कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा और देर रात तहसील गेट पर कर्मचारियों ने जाम लगा दिया. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर डीएम और एसपी भी पहुंच गए. कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए डीएम ने एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. जिसके बाद एसडीएम समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

डीएम के आदेश के बाद आरोपी एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. हालांकि, घटना के बाद से ही एसडीएम फरार बताया जा रहा है तो वहीं, डीएम डॉ. नितिन बंसल ने एसडीएम ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह यादव की जगह नए एसडीएम के रूप में अर्जुन सिंह को लालगंज का कार्यभार सौंपा है. एसडीएम पर पिटाई का आरोप लगाने वाले लालगंज तहसील में तैनात नायब नाजिर सुनील शर्मा (50) की शनिवार रात को मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. इसकी जानकारी होने पर कर्मचारी संगठन भड़क गए. अस्पताल पहुंचे कर्मचारियों और अधिवक्ताओं ने घटना को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. यहां तक कि पुलिस को शव को अपने कब्जे में लेने में भी खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

प्रतापगढ़ में एसडीएम की पिटाई से नाजिर की मौत, चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

SDM पर घर में घुसकर पीटने का आरोप: लालगंज तहसील में नायब नाजिर के पद पर तैनात शहर के विवेक नगर के निवासी सुनील शर्मा ने 31 मार्च को पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि 30 मार्च की रात को एसडीएम लालगंज ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह होमगार्ड के साथ आए और उन्हें डंडे से जमकर पीटा था. हालांकि, पुलिस की ओर से उक्त मामले में तहरीर मिलने से साफ इनकार कर दिया गया. दूसरे दिन घायल सुनील शर्मा की पीठ पर लाठियों के निशान देख कर्मचारी आक्रोशित हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए. जिसके बाद देर रात तक कर्मचारी आरोपी एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उसकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे.

इससे पहले एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव की पिटाई में गंभीर रूप से घायल नाजिक को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया. शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने पर नायब नाजिर को लालगंज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. लेकिन यहां हालत में सुधार नहीं हुआ तो शनिवार को स्थिति गंभीर देख नायब नाजिर को मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में कर्मचारी अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने पुलिस को शव कब्जे में लेने से रोक दिया. कर्मचारियों से कई बार पुलिस की नोकझोंक भी हुई. कर्मचारियों का आक्रोश देखकर पुलिस बैकफुट पर आ गई.

यह भी पढ़ें- क्लास में शोर करने पर टीचर ने छात्र की उधेड़ दी चमड़ी, बच्चा अस्पताल में भर्ती

बवाल बढ़ने पर देर रात डीएम-एसपी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. डीएम ने कर्मचारियों को समझाने के बाद आरोपी एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. मृतक के बेटे सुधीर शर्मा की तहरीर पर एसडीएम लालगंज ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव समेत चार के खिलाफ 302, 308, 323, 452 व 504 आईपीसी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज कर आरोपी एसडीएम की तलाश में पुलिस जुट गई है.

एसडीएम नायब नाजिर की ट्रीटमेंट करने पहुंचे ! तहसील कर्मचारी सुनील शर्मा की पिटाई के आरोपी लालगंज उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव देर शाम मेडिकल कॉलेज परिसर में पहुंचे. स्वास्थ्य कर्मचारियों के अनुसार पीछे के रास्ते एसडीएम लालगंज ज्ञानेंद्र सीधे वार्ड में पहुंचे. स्वास्थ्य कर्मचारियों से जानकारी लेने के बाद वह करीब एक घंटे तक वार्ड में मौजूद रहे. सोशल मीडिया पर एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह घायल कर्मचारी सुनील का बेड पर इलाज करते हुए दिखाई दे रहे हैं. गंभीर हालत में पड़े सुनील का बेड पर वह सीना दबाते हुए दिख रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.