रांचीः राजधानी रांची के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 27 मई को अंडर-15 राष्ट्रीय बालक बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज हुआ. 29 मई तक चलने वाली प्रतियोगिता में पहले दिन दिल्ली का दबदबा रहा. देश की राजधानी दिल्ली की टीम ने पहले ही दिन प्वॉइंट का शतक स्कोर कर अपना दबदबा बना लिया. दिल्ली की टीम ने 169 अंक जुटाकर प्वॉइंट टेबल में शीर्ष स्थान हासिल किया. दूसरे स्थान पर काबिज महाराष्ट्र की टीम 23 अंक पीछे है. वहीं तीसरे स्थान पर प्रतिद्वंद्वियों का पीछा कर रही टीम यूपी दूसरे नंबर की टीम से छह अंक पीछे है.
ये भी पढ़ें-Interview: इस बात ने निकहत को बनाया विश्व चैंपियन, अब ओलंपिक पदक पर नजर...
बता दें कि रांची के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार से अंडर 15 राष्ट्रीय बालक और बालिका कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत हुई है. इसके अलाव अंडर 20 जूनियर पुरुष फ्री स्टाइल ग्रीको रोमन स्टाइल और फ्री स्टाइल महिला ओपन नेशनल रैंकिंग कुश्ती टूर्नामेंट की भी आज ही शुरुआत हुई है. इन प्रतियोगिता में देश के 28 राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और अपने प्रदेश के लिए सम्मान जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं. पहले दिन 10 इवेंट आयोजित हुए, जिसमें चालीस पदक दांव पर थे. इसमें हर इवेंट में चार यानी पहले, दूसरे स्थान के लिए दो पदक और तीसरे स्थान के लिए दो पदक दांव पर थे.
ऐसा रहा परिणामः रांची में अंडर 15 कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन 38 केजी फ्री स्टाइल प्रतियोगिता में हरियाणा के पहलवान दीपांशु को गोल्ड मेडल मिला है. दिल्ली के सुमित को सिल्वर, पंजाब के सलीम को ब्रॉन्ज और राजस्थान के मनीष को ब्रॉन्ज मेडल मिला है. फ्रीस्टाइल 41 केजी वेट ग्रुप में गोल्ड मेडल यूपी के नाम रहा. यह खिताब यूपी के दशरथ ने जीता है , राजस्थान के मनीष को सिल्वर, महाराष्ट्र के प्रणव को ब्रॉन्ज और तेलंगाना के एच गणेश को भी ब्रॉन्ज मेडल मिला है.
48 केजी फ्रीस्टाइल में अंगद ने जमाया पांवः 44 केजी फ्रीस्टाइल वेट कैटेगरी में महाराष्ट्र के सोहन को गोल्ड, यूपी के अभिषेक को सिल्वर, हरियाणा के अतुल ब्रॉन्ज और दिल्ली के अभिषेक को भी ब्रॉन्ज मेडल मिला है. 48 केजी फ्रीस्टाइल में यूपी के अंगद यादव ने गोल्ड मेडल जीता है. वहीं पंजाब के आशीष को सिल्वर, दिल्ली के कार्तिक को ब्रॉन्ज और हरियाणा के अभिषेक को भी ब्रॉन्ज मेडल मिला है.
52 केजी फ्रीस्टाइल में दिल्ली के सलीम को गोल्ड, हरियाणा के रामप्रताप को सिल्वर, कर्नाटक के कलीमुद्दीन को ब्रॉन्ज, रेहान शेख को ब्रॉन्ज मेडल मिला है. 57 केजी फ्रीस्टाइल वेट में दिल्ली के अंकुश को गोल्ड, महाराष्ट्र के राहुल को सिल्वर, यूपी के जयवीर को ब्रॉन्ज, एसएसबी के अमन को ब्रॉन्ज मेडल मिला है. मध्य प्रदेश के हर्षवर्धन को 62 केजी फ्रीस्टाइल में गोल्ड मेडल मिला है. वहीं इसी कैटेगरी में महाराष्ट्र के कनिष्क को सिल्वर ,यूपी के मानव को ब्रॉन्ज और दिल्ली के सागर को भी ब्रॉन्ज मेडल मिला है.
वहीं 68 केजी फ्रीस्टाइल वेट में दिल्ली के निशांत को गोल्ड, हरियाणा के यश को सिल्वर, उत्तराखंड के आकाश को ब्रॉन्ज महाराष्ट्र के अर्जुन को ब्रॉन्ज मेडल मिला है. 75 केजी फ्रीस्टाइल में दिल्ली के अरुण को गोल्ड, हरियाणा के यश को सिल्वर, यूपी के विवेक को ब्रॉन्ज, एमपी के हिमांशु को भी ब्रॉन्ज मेडल मिला है. 85 केजी फ्रीस्टाइल में महाराष्ट्र के ओंकार को गोल्ड ,पंजाब के सनी को सिल्वर, यूपी के बादल को ब्रॉन्ज और उत्तराखंड के अर्पित को ब्रॉन्ज मेडल मिला है.
169 अंक के साथ टॉप पर दिल्लीः प्वॉइंट टेबल को देखें तो अंडर 15 चैंपियनशिप में दिल्ली 169 अंक के साथ नंबर वन पर है. इसके बाद महाराष्ट्र का नंबर है, 146 अंक के साथ वह दूसरे नंबर पर काबिज है तो यूपी 140 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है.