बेल्लारी: जिले के कुरुगोडु तालुक के बदनहट्टी गांव में आवारा कुत्तों के हमले से दो बच्चों की मौत हो गयी. मृतक बच्चे बदनहट्टी गांव की सुरक्षिता (3) और शांताकुमार (7) हैं. एक अन्य बच्ची को कुत्ते ने काटा लेकिन वह इलाज के बाद ठीक हो गया. बच्चे जब खेल रहे थे तभी अचानक एक अवारा कुत्ते ने उनपर हमला कर दिया. सुरक्षिता और शांताकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन सुरक्षिता और शांताकुमार की क्रमशः 21 और 22 नवंबर को मृत्यु हो गई.
ग्रामीणों ने कुत्ते को मार डाला: कुत्ते ने जब बच्चों पर हमला किया तो उसके बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों को भी काटने की कोशिश की. इस दौरान ग्रामीणों ने कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला. डीएचओ जनार्दन, जिला पंचायत के अधिकारियों की टीम ने मौके का दौरा किया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों से कहा है कि कुत्ते के काटने पर तुरंत अस्पताल में मरीज को भर्ती कराएं.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक के शिवमोग्गा में आवारा कुत्तों के हमले में बच्चे की मौत