कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद अब हावड़ा और कोलकाता नगर निगम के चुनाव होने हैं. टीएमसी का दावा है कि यहां पर टिकट बांटने के लिए भाजपा नेता पैसा ले रहे हैं. टीएमसी ने एक ऑडियो भी वायरल किया है. हालांकि, भाजपा ने इस ऑडियो को झूठा बताया है.
जिस भाजपा नेता पर आरोप लगे हैं, उनका नाम प्रीतम सरकार है. टीएमसी ने भाजपा नेता प्रीतम सरकार और एक अज्ञात व्यक्ति के बीच कथित तौर पर व्हाट्सएप कॉल पर हुई बातचीत का ऑडियो क्लिप लीक (ट्वीट) किया है.
कथित फोन कॉल में प्रीतम को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदर के नाम पर निगम चुनाव में प्रत्येक उम्मीदवार पद के लिए 1 लाख रुपये की मांग करते हुए सुना जा सकता है.
- https://twitter.com/AITCofficial/status/1459781009772212224?s=20
टीएमसी ने इस ऑडियो क्लिपिंग को टूल की तरह इस्तेमाल कर सुकांत मजूमदार पर निशाना साधा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो क्लिपिंग की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.
पढ़ें : बंगाल चुनाव बाद हिंसा मामला : हाई कोर्ट का CBI को प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश