नई दिल्ली : राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध मुगल गार्डन (Mughal Garden) अब 'अमृत उद्यान' (Amrit Udyan) के नाम से जाना जाएगा (Mughal Gardens renamed). शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. यह उद्यान साल में एक बार जनता के लिए खुलता है और लोग इस बार 31 जनवरी से इस उद्यान को देखने जा सकते हैं.
बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को राष्ट्रपति भवन उद्यान उत्सव 2023 का उद्घाटन करेंगी. राष्ट्रपति की उप प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने एक बयान में कहा, 'आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन उद्यानों को 'अमृत उद्यान' के रूप में एक सामान्य नाम देकर प्रसन्न हैं.'
सरकार ने पिछले साल दिल्ली के प्रतिष्ठित 'राजपथ' का नाम बदलकर 'कर्तव्य पथ' कर दिया था. केंद्र का कहना है कि इन चीजों के नाम में बदलाव औपनिवेशिक मानसिकता के निशान को हटाने का प्रयास है. बयान में कहा गया, 'राष्ट्रपति भवन उद्यानों की समृद्ध विविधता का ठिकाना है. मूल रूप से, उनमें ईस्ट लॉन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन शामिल हैं.'
इस साल के उद्यान उत्सव में, कई अन्य आकर्षणों के साथ ही आगंतुक 12 अनूठी किस्मों के विशेष रूप से उगाए गए ट्यूलिप के फूल देख पाएंगे. उद्यान 31 जनवरी, 2023 को आम जनता के लिए खुलेंगे और 26 मार्च, 2023 तक खुले रहेंगे, जबकि हर सोमवार को यह बंद रहेंगे. साथ ही ये उद्यान आठ मार्च को होली के मौके पर भी बंद रहेंगे.
गौरतलब है कि मुगल गार्डन का नाम बदलने की मांग काफी समय से चल रही थी. हाल ही में बीजेपी पार्षद भगत सिंह टोकस ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनसे मांग की थी कि मुगल गार्डन का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वाटिका रखा जाए.
पढ़ें- अहमदाबाद दिल्ली संपर्क क्रांति का नाम अब अक्षरधाम एक्सप्रेस होगा : रेल मंत्री
(पीटीआई-भाषा)