नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां पंजाब किंग्स को दो रन से हराया. पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए महज चार बनाने थे. इसके बावजूद उन्हें दो रन से हार का सामना करना पड़ा. अंतिम ओवर में युवा गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने शानदार गेंदबाजी की.
186 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत शानदार हुई. सलामी बल्लेबाज और कप्तान केएल राहुल ने शानदार 49 रनों की पारी खेली, जबकि मंयक अग्रवाल ने 67 रन का योगदान दिया.वहीं पंजाब की ओर से त्यागी ने दो, सकारिया और तेवतिया ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया.
इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का 32वें मुकाबले में किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. यशस्वी जायसवाल (49) और महिपाल लोमरोर (43) के शानदार बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 185 रन बनाए.
सलामी बल्लेबाजी करने आए एविन लुईस और जयसवाल ने राजस्थान के लिए धुआंधार शुरुआत करते हुए 54 रनों की साझेदारी कर दी. लुईस ने 21 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सात चौकों और एक छक्के के सहारे 36 रन बनाए.
पढ़ें - IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स 185 पर ऑल आउट, अर्शदीप ने झटके 5 विकेट
पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक पांच विकेट मोहम्मद शमी ने तीन, जबकि इशान पोरेल और हरप्रीत बरार ने एक-एक विकेट लिया.