ETV Bharat / bharat

Katrina Kaif and Vicky Kaushal wedding : पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने जयपुर एयरपोर्ट पर गाया गीत- जीवे वे तेरी जोड़ी.. - punjabi singer gurdas maan sang

बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी (Katrina Kaif and Vicky Kaushal wedding) में शामिल होने के लिए सेलेब्रिटी मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है. कटरीना और विक्की कौशल की शादी में पंजाबी सिंगर गुरदास मान भी शरीक होने जयपुर एयरपोर्ट (Punjabi Singer Gurdas Maan at Jaipur Airport) पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों की मांग पर एक गीत गाकर विक्की कौशल और कटरीना कैफ को बधाई दी.

Katrina Kaif and Vicky Kaushal wedding etv bharat
Katrina Kaif and Vicky Kaushal wedding etv bharat
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 3:57 PM IST

जयपुर. कटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी में मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. सेलिब्रिटी जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं. पंजाबी पॉप सिंगर गुरदास मान अपने परिवार के साथ जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. जहां उन्होंने कैटरीना और विकी कौशल की शादी और उनकी जोड़ी को लेकर गाना गाया.

पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने जयपुर एयरपोर्ट (Punjabi Singer Gurdas Maan at Jaipur Airport) पर गाना गाया- जीवे वे तेरी जोड़ी...गुरदास मान जयपुर एयरपोर्ट से चौथ का बरवाड़ा के लिए रवाना हो गए. सिंगर गुरदास मान ने राजस्थान की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा राजस्थान हो जैसा अपना पंजाब हो. राजस्थान की धरती पर पैदा होने वाले वीर सपूतों और गुरुओं को उन्होंने सलाम करते हुए तारीफ की. उन्होंने कहा शादी बहुत अच्छी होने वाली है और अच्छे अच्छे लोग शादी में आ रहे हैं. गुरदास मान ने कटरीना और विकी कौशल की जोड़ी को बहुत-बहुत प्यार देते हुए गाना गाया- jeeve ve teri jodi..

पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने जयपुर एयरपोर्ट पर गाया गीत

KatVick Ki Wedding ke Rasm O Rivaz: होटल पहुंचे दोनों Stars, आज से शुरू होंगी रस्में

no entry for some Guests in KATVICK wedding - ऐसे भी जो गेट पर पहुंचे तो कहा गया- No Entry...जानें क्यों!

बता दे कि 9 दिसंबर को कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर में होने वाली है. यह शादी सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा के सिक्स सेंसेज होटल (Six Senses Hotel in Chauth Ka Barwara) में होगी. बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ के परिजन और रिश्तेदारों का जयपुर पहुंचने का दौर जारी है. कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी चौथ का बरवाड़ा स्थित ऐतिहासिक रिसोर्ट सिक्स सेंसेज फोर्ट होटल में होगी.

कटरीना और विक्की कौशल के परिवारों के सदस्य और अन्य गेस्ट जयपुर पहुंचने लगे हैं. कटरीना और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर को होनी है. शादी का संगीत और मेहंदी की रस्म 7 और 8 अक्टूबर को होना बताई जा रही है. कटरीना और विक्की कौशल के रिश्तेदार और मेहमान जयपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से होते हुए चौथ का बरवाड़ा स्थित रिसोर्ट में पहुंच रहे हैं. सूत्रों की मानें तो शादी में 120 में मेहमान के शामिल होने की जानकारी है.

10 दिसंबर तक शादी के कार्यक्रम जारी रहेंगे. 7 दिसंबर को संगीत का कार्यक्रम बताया जा रहा है. 8 दिसंबर को कटरीना कैफ की मेहंदी की रस्म होनी है. मेहंदी की रसम के लिए वर्ल्ड फेमस सोजत की मेहंदी मंगवाई गई है. 9 दिसंबर को कटरीना और विक्की कौशल की शादी होगी. बताया जा रहा है कि बिजनेस और राजनीतिक जगत से जुड़ी हस्तियां भी शादी में शामिल होंगी.

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: काउंटडाउन शुरू, प्रशासनिक अमले ने Sangeet Ceremony को लेकर जुटाई जानकारी

Katrina Vicky Wedding: कैट और विक्की की शादी में कई फिल्मी सितारे और क्रिकेटर होंगे शामिल

जयपुर. कटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी में मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. सेलिब्रिटी जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं. पंजाबी पॉप सिंगर गुरदास मान अपने परिवार के साथ जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. जहां उन्होंने कैटरीना और विकी कौशल की शादी और उनकी जोड़ी को लेकर गाना गाया.

पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने जयपुर एयरपोर्ट (Punjabi Singer Gurdas Maan at Jaipur Airport) पर गाना गाया- जीवे वे तेरी जोड़ी...गुरदास मान जयपुर एयरपोर्ट से चौथ का बरवाड़ा के लिए रवाना हो गए. सिंगर गुरदास मान ने राजस्थान की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा राजस्थान हो जैसा अपना पंजाब हो. राजस्थान की धरती पर पैदा होने वाले वीर सपूतों और गुरुओं को उन्होंने सलाम करते हुए तारीफ की. उन्होंने कहा शादी बहुत अच्छी होने वाली है और अच्छे अच्छे लोग शादी में आ रहे हैं. गुरदास मान ने कटरीना और विकी कौशल की जोड़ी को बहुत-बहुत प्यार देते हुए गाना गाया- jeeve ve teri jodi..

पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने जयपुर एयरपोर्ट पर गाया गीत

KatVick Ki Wedding ke Rasm O Rivaz: होटल पहुंचे दोनों Stars, आज से शुरू होंगी रस्में

no entry for some Guests in KATVICK wedding - ऐसे भी जो गेट पर पहुंचे तो कहा गया- No Entry...जानें क्यों!

बता दे कि 9 दिसंबर को कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर में होने वाली है. यह शादी सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा के सिक्स सेंसेज होटल (Six Senses Hotel in Chauth Ka Barwara) में होगी. बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ के परिजन और रिश्तेदारों का जयपुर पहुंचने का दौर जारी है. कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी चौथ का बरवाड़ा स्थित ऐतिहासिक रिसोर्ट सिक्स सेंसेज फोर्ट होटल में होगी.

कटरीना और विक्की कौशल के परिवारों के सदस्य और अन्य गेस्ट जयपुर पहुंचने लगे हैं. कटरीना और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर को होनी है. शादी का संगीत और मेहंदी की रस्म 7 और 8 अक्टूबर को होना बताई जा रही है. कटरीना और विक्की कौशल के रिश्तेदार और मेहमान जयपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से होते हुए चौथ का बरवाड़ा स्थित रिसोर्ट में पहुंच रहे हैं. सूत्रों की मानें तो शादी में 120 में मेहमान के शामिल होने की जानकारी है.

10 दिसंबर तक शादी के कार्यक्रम जारी रहेंगे. 7 दिसंबर को संगीत का कार्यक्रम बताया जा रहा है. 8 दिसंबर को कटरीना कैफ की मेहंदी की रस्म होनी है. मेहंदी की रसम के लिए वर्ल्ड फेमस सोजत की मेहंदी मंगवाई गई है. 9 दिसंबर को कटरीना और विक्की कौशल की शादी होगी. बताया जा रहा है कि बिजनेस और राजनीतिक जगत से जुड़ी हस्तियां भी शादी में शामिल होंगी.

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: काउंटडाउन शुरू, प्रशासनिक अमले ने Sangeet Ceremony को लेकर जुटाई जानकारी

Katrina Vicky Wedding: कैट और विक्की की शादी में कई फिल्मी सितारे और क्रिकेटर होंगे शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.