पटना: राजधानी के प्रतिष्ठित अस्पताल पीएमसीएच में एक जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक संपन्न किया (Doctors Team Successfully Completed Complex Surgery In PMCH) गया है. नवादा जिले के एक 45 से 50 वर्ष के व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट में स्टील का ग्लास अंदर घुस गया था. व्यक्ति बेहद दर्द में था. जिसके बाद शुक्रवार को पीएमसीएच में परिजनों ने उसे डॉ विनय कुमार के यूनिटी में एडमिट किया. जहां, युवा का पहले एक्स-रे किया गया. जिसमें स्टील का ग्लास लोकेट हो गया. इसके बाद डॉ विनय कुमार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय चिकित्सकों की टीम ने पेट का ऑपरेशन कर ग्लास को निकाला.
ये भी पढे़ं-IGIMS के डॉक्टरों ने की जटिल सर्जरी, दूरबीन से निकाला आहारनली के बगल में बना शिष्ट
अधेड़ के मलद्वार में घुसा था ग्लास: पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉक्टर विद्यापति चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को अस्पताल में उक्त व्यक्ति एडमिट हुआ था और शनिवार को व्यक्ति की सफलतापूर्वक सर्जरी संपन्न हुई. एक्स-रे के माध्यम से पता चला कि ग्लास काफी अंदर चला गया है और अब पीछे से निकाल पाना संभव नहीं है. ऐसे में पेट का ऑपरेशन कर अंदर से ग्लास निकाला गया. पूरी सर्जरी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद व्यक्ति को वेट एंड वाच की स्थिति में रखा गया और जब सर्जरी के कुछ घंटों बाद युवक का गैस निकला तब जाकर उसे आईसीयू से निकालकर जेनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया.
पांच डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर निकाला ग्लास: वहीं, डॉक्टर विनय कुमार ने जानकारी दी कि 45 से 50 वर्ष का व्यक्ति उनके पास शुक्रवार को पहुंचा. युवक के परिजन उसे मनोरोगी बता रहे थे. जबकि, चिकित्सकों से युवक सरलता से बात कर रहा था और सभी प्रश्नों का उत्तर दे रहा था. उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने जानकारी दी कि वह उल्टा रखे हुए स्टील के गिलास पर बैठ गया. जिसके बाद ग्लास अंदर चला गया. युवक की हालत अभी के समय नियंत्रित है. बताते चलें कि परिजनों में तंत्र-मंत्र को लेकर के भी चर्चा है कि तंत्र-मंत्र के चक्कर में कष्ट साधना के लिए उल्टा रखे हुए ग्लास पर व्यक्ति बैठ गया और ग्लास प्राइवेट पार्ट में सीधे अंदर चला गया. सर्जरी करने वाले डॉक्टरों की टीम में डॉ गौरव कुमार, डॉ मुकेश कुमार, डॉ सरोज कुमार, डॉ अमर किशोर और डॉ रचना (महिला चिकित्सक) शामिल थे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP