नई दिल्ली : मिशन उत्तर प्रदेश के तहत बंगाल चुनाव की तरह ही भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की प्रदेश में धुआंधार रैलियां करने जा रही है. दशहरे के बाद से पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में नजर आएगी. यह जानकारी तो ईटीवी भारत ने पहले ही साझा की थी की मिशन उत्तर प्रदेश के तहत प्रधानमंत्री सितंबर से ही हर महीने 2 सरकारी कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश जाएंगे, जिसमें शिलान्यास और उद्घाटन का कार्यक्रम शामिल होगा.
भाजपा ने उत्तर प्रदेश को क्षेत्रों में बांटा है. चुनाव की घोषणा से पूर्व इन छह क्षेत्रों में कम से कम एक सभा को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे. इन छह क्षेत्रों में ना सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बल्कि गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भी रैलियां और यात्राएं होंगी.
यही नहीं चुनाव के दौरान भी पीएम नरेंद्र मोदी की उत्तर प्रदेश में धुआंधार सभाएं होंगी और प्रधानमंत्री राज्य में लगभग 30 से अधिक सभा को संबोधित करेंगे. चुनाव तैयारियों में ली गई ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर उत्तर प्रदेश भाजपा ने केंद्रीय बीजेपी से मोदी और अमित शाह की अधिक से अधिक रैली और दौरे कराने की मांग की है.
सूत्रों की मानें, तो जहां प्रधानमंत्री 30 से अधिक रैलियां और दौरे करेंगे. वहीं गृह मंत्री अमित शाह जो उत्तर प्रदेश के पूर्व में प्रभारी भी रह चुके हैं, उनके 50 से अधिक दौरे और रैलियां चुनाव के ऐलान के पहले और चुनाव के दौरान आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश में दो दर्जन के करीब रोड शो भी करेंगे.
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के सभी जिलों का दौरा करेंगे. इससे यह साफ है कि केंद्रीय मंत्रियों की एक बड़ी फौज बीजेपी उत्तर प्रदेश में उतारने जा रही है. इसके अलावा भाजपा ने छह क्षेत्रों के चुनाव प्रभारी, तो नियुक्त किए ही हैं. साथ ही इन सभी क्षेत्रों के लिए अलग से पार्टी की तरफ से मीडिया प्रभारी और प्रवक्ता भी नियुक्त किए जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए बीजेपी ने केंद्रीय स्तर के नेताओं की बड़ी टीम बनाई है और दशहरे के बाद यह टीम पूरी तरह से चुनावी मोड में आ जाएगी. इन तमाम टीम के अलावा गृह मंत्री अमित शाह खुद अपनी विशेष निगरानी में पूरे चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे.
इस मुद्दे पर ईटीवी भारत ने जब पार्टी के उत्तर प्रदेश के नेता विजय सोनकर शास्त्री से बात की, तो उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में यदि चुनाव की बात आती है तो एक ही चेहरा ऊभर कर आता है और वह है नरेंद्र मोदी का. क्योंकि वह न सिर्फ बल्कि पूरी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं.
पढ़ें - 13वें ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी ने किया संबोधित, भारत अध्यक्ष
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पीएम की, तो धुआंधार रैलियांहोंगी ही, साथ ही गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी धुआंधार रैलियां होंगी, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी किसी भी चुनाव को कम करके नहीं आंकती है.
उन्होंने दावा किया कि हम बहुत ही गंभीरता के साथ सभी चुनाव को लड़ते हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के सामने किसी भी पार्टी की कोई चुनौती नहीं है, क्योंकि सभी पार्टियां अपने आप में ही बिखरी हुई हैं और बीजेपी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो यूनाइटेड तरीके से पूरी योजना के साथ चुनाव में उतरती है. इसलिए किसी भी पार्टी की भारतीय जनता पार्टी से चुनौती है ही नहीं और ना ही किसी पार्टी में ऐसा कोई नेता है जो जनता के सामने अपनी बातों को रख सकता है.