ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश में ओमीक्रोन का पहला केस मिला, आयरलैंड से लौटा था शख्स

आंध्र प्रदेश में ओमीक्रोन का पहला केस (omicron first case in andhra pradesh) दर्ज किया गया है. संक्रमित शख्स आयरलैंड से लौटा था. इसके साथ भारत में ओमीक्रोन (Covid Omicron variant) के मामलों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है.

आंध्र प्रदेश में ओमीक्रोन
आंध्र प्रदेश में ओमीक्रोन
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 12:02 PM IST

Updated : Dec 12, 2021, 1:33 PM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का पहला केस (omicron first case in andhra pradesh) दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि संक्रमित शख्स आयरलैंड से लौटा था.

अधिकारियों ने बताया कि 34 वर्षीय विदेशी यात्री आयरलैंड से मुंबई हवाई अड्डे पर आया था, लेकिन RTPCR परीक्षण में उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसके बाद उसे यात्रा करने की अनुमति दी गई और वह 27 नवंबर 2021 को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम पहुंचा. इसके बाद विशाखापत्तनम से सटे विजयनगरम जिले में विदेशी यात्री का दोबारा कोविड टेस्ट किया गया और RTPCR टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.

अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए हैदराबाद स्थित सीसीएमबी (Centre For Cellular And Molecular Biology) भेजा गया था. जांच रिपोर्ट में उसके ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

अधिकारियों के मुताबिक, संक्रमित व्यक्ति में कोई लक्षण नहीं थे. आंध्र प्रदेश में ओमीक्रोन का यह पहला मामला है. अब तक कुल 15 विदेशी यात्रियों की RTPCR रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए CCMB भेजे गए हैं.

बता दें, शनिवार को दिल्ली में ओमिक्रोन का दूसरा मामला सामने आया था. जिम्बाब्वे (Zimbabwe) से आए यात्री की जिनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट (genome sequencing report) ओमीक्रोन पॉजिटिव आई थी. शख्स की ट्रेवल हिस्ट्री में साउथ अफ्रीका भी शामिल था.

यह भी पढ़ें- ओमीक्रोन पर वैक्सीन के प्रभाव पर स्टडी जारी : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया

देश में अब तक ओमीक्रोन के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में सामने आए हैं. यहां 17 संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद राजस्थान में नौ, गुजरात में तीन, दिल्ली और कर्नाटक में दो-दो और आंध्र प्रदेश एक केस मिला है.

राहत की बात ये है कि राजस्थान में सभी 9 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. महाराष्ट्र के पुणे में भी एक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

अमरावती : आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का पहला केस (omicron first case in andhra pradesh) दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि संक्रमित शख्स आयरलैंड से लौटा था.

अधिकारियों ने बताया कि 34 वर्षीय विदेशी यात्री आयरलैंड से मुंबई हवाई अड्डे पर आया था, लेकिन RTPCR परीक्षण में उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसके बाद उसे यात्रा करने की अनुमति दी गई और वह 27 नवंबर 2021 को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम पहुंचा. इसके बाद विशाखापत्तनम से सटे विजयनगरम जिले में विदेशी यात्री का दोबारा कोविड टेस्ट किया गया और RTPCR टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.

अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए हैदराबाद स्थित सीसीएमबी (Centre For Cellular And Molecular Biology) भेजा गया था. जांच रिपोर्ट में उसके ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

अधिकारियों के मुताबिक, संक्रमित व्यक्ति में कोई लक्षण नहीं थे. आंध्र प्रदेश में ओमीक्रोन का यह पहला मामला है. अब तक कुल 15 विदेशी यात्रियों की RTPCR रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए CCMB भेजे गए हैं.

बता दें, शनिवार को दिल्ली में ओमिक्रोन का दूसरा मामला सामने आया था. जिम्बाब्वे (Zimbabwe) से आए यात्री की जिनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट (genome sequencing report) ओमीक्रोन पॉजिटिव आई थी. शख्स की ट्रेवल हिस्ट्री में साउथ अफ्रीका भी शामिल था.

यह भी पढ़ें- ओमीक्रोन पर वैक्सीन के प्रभाव पर स्टडी जारी : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया

देश में अब तक ओमीक्रोन के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में सामने आए हैं. यहां 17 संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद राजस्थान में नौ, गुजरात में तीन, दिल्ली और कर्नाटक में दो-दो और आंध्र प्रदेश एक केस मिला है.

राहत की बात ये है कि राजस्थान में सभी 9 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. महाराष्ट्र के पुणे में भी एक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

Last Updated : Dec 12, 2021, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.