बोकारो: रेलवे में लोको इंस्पेक्टर के पद पर भोजूडीह में तैनात बोकारो स्टील सिटी के बारी को-ऑपरेटिव निवासी शिव कुमार शर्मा की बेटी दीप्ति कुमारी ने 67वीं बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल की है. दीप्ति ने 99वीं रैंक (सब डिविजनल बीसी और ईबीसी कल्याण अधिकारी- समाज कल्याण विभाग) हासिल की है. बता दें कि दीप्ति मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं. बिहार की राजधानी पटना में पसही नाम का गांव उनका पैतृक गांव है.
यह भी पढ़ें: पलामू की बेटी प्राची अपूर्वा बिहार में बनी उपनिर्वाचन पदाधिकारी, बीपीएससी में प्राप्त किया 18वां रैंक
दीप्ति ने नर्सरी से 12वीं तक की शिक्षा होली क्रॉस, बालीडीह से प्राप्त की है. इससे पहले वह एसएससी सीजीएल परीक्षा पास कर कैग-अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं. उन्हें तीसरे प्रयास में बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता मिली. इससे पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. दीप्ति ने अपनी सफलता का श्रेय पूरे परिवार और अपनी बहन-जीजा को दिया है.
दीप्ति ने कहा कि अगर आप मेहनत करते रहेंगे तो एक दिन सफलता जरूर मिलेगी. किसी भी परिस्थिति में हिम्मत नहीं हारनी चाहिए. मेहनत और लगन से लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जब तक मन हो तब तक पढ़ते रहना चाहिए. समय की कोई पाबंदी नहीं है. दीप्ति ने कहा कि मैंने अपनी असफलताओं से बहुत कुछ सीखा है. मुझे जो पद मिला है उस पर पूरी ईमानदारी से काम करूंगा. दीप्ति ने कहा कि मैंने एसडीएम बनने का सपना देखा था, लेकिन नंबर कम आने के कारण यह सपना पूरा नहीं हो सका, लेकिन आगे भी तैयारी जारी रहेगी.
दीप्ति के माता-पिता भी बेहद खुश: पिता शिव कुमार शर्मा ने कहा कि मुझे खुशी है कि अब मैं अपनी बेटी के नाम से जाना जाउंगा, क्योंकि मैंने बच्चों की पढ़ाई के लिए ही बोकारो में घर रखा था और मेरा एकमात्र लक्ष्य बच्चों की पढ़ाई और उस लक्ष्य को मेरी बेटी ने पूरा कर दिया. मां रानी शर्मा भी अपनी बेटी की सफलता से बेहद खुश हैं और कहती हैं कि बच्चों को कभी भी मेहनत से पीछे नहीं हटना चाहिए.