ETV Bharat / bharat

आसान नहीं रहा रूमा देवी का सफर, चंदा इकट्ठा कर शुरू किया था काम - Ruma Devi of Rajasthan craft aftist

ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रफेशनल कैरियर आसान नहीं है. अगर महिलाएं कम पढ़ी लिखी हो तो मुश्किल और बढ़ जाती है. रीति रिवाज और रवायतों के कारण उनका हुनर गांव के दायरे में सिमट जाता है. मगर राजस्थान के बाड़मेर निवासी रूमा देवी की कहानी इससे अलग है. कुछ पाने की जिद और हाथों के हुनर की बदौलत उन्होंने न सिर्फ खुद अपने हस्तशिल्प को पहचान दी, बल्कि 30 हजार के अधिक महिलाओं को सशक्त बनाया. आज नारी शक्ति पुरस्कार (nari shakti puraskar awardee) से सम्मानित रूमा देवी ने ईटीवी भारत से बातचीत की और अपने सफर के बारे में बताया.

1
Ruma Devi of Rajasthan
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 10:16 AM IST

Updated : Jan 8, 2022, 6:43 PM IST

अहमदाबाद : राजस्थान के बाड़मेर में जन्मी शिल्पकार रूमा देवी भले ही आज चिर परिचित नाम हों, मगर उनका संघर्ष आसान नहीं रहा. भारत सरकार की नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित रूमा देवी ने बताया कि जब उन्होंने एम्ब्रॉयडरी शुरू की तो परिवार का सपोर्ट भी नहीं मिला. उन्होंने अपने परिवार से अलग कमरा लेकर काम शुरू किया. जब वह बाड़मेर में महिलाओं को साथ जोड़ने की प्रयास करती थी, तो लोग उन्हें अपने घरों में एंट्री नहीं देते थे. मगर उनकी मेहनत रंग लाई.

नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित रूमा देवी ने ईटीवी भारत से बातचीत की

आज वह सफलता के नये आयाम जोड़ रही हैं. उनके एनजीओ ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के साथ करीब 30 हजार महिलाएं जुड़ी हैं. इसके अलावा उनकी टीम अब देश के अन्य राज्यों में भी महिलाओं को बेहतरीन शिल्प के जरिये लोकल प्रोडक्ट को क्वॉलिटी प्रॉडक्ट बनाने का गुर सिखा रही है.

उनकी सफलता की गूंज अमेरिका तक पहुंच चुकी है. रूमा देवी बताती हैं कि उन्हें अपनी शिल्प कला के बारे में बताने के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में बतौर गेस्ट बुलाया गया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि रूमा देवी सिर्फ आठवीं तक ही पढ़ी हैं और 17 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई थी.

रूमा देवी ने अपनी दादी से हस्तशिल्प सीखा. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दस महिलाओं के समूह के साथ की थी. इन महिलाओं ने चंदा इकट्ठा कर एक पुरानी सिलाई मशीन खरीदी थी. इनका हुनर देख ग्रामीण विकास में काम कर रहे एक सामाजिक संगठन ने उनकी मदद की.

उन्होंने पहली बार 2010 में दिल्ली में अपने कपड़ों का एग्जीबिशन लगाया. 2016 में राजस्थान हेरिटेज वीक में रूमा देवी ने कपड़ों का पहला फैशन शो आयोजित किया. इसके बाद तो उनका कारवां और बढ़ता गया. उनकी उपलब्धियों को देखते हुए भारत सरकार ने 2018 में उन्हें नारी शक्ति अवॉर्ड से नवाजा. अब वह राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास विभाग से राजीविका की ब्रांड एंबेसडर भी हैं.

पढ़ें : India open Rock Museum : तेलंगाना में बना देश का पहला ओपन रॉक म्यूजियम

अहमदाबाद : राजस्थान के बाड़मेर में जन्मी शिल्पकार रूमा देवी भले ही आज चिर परिचित नाम हों, मगर उनका संघर्ष आसान नहीं रहा. भारत सरकार की नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित रूमा देवी ने बताया कि जब उन्होंने एम्ब्रॉयडरी शुरू की तो परिवार का सपोर्ट भी नहीं मिला. उन्होंने अपने परिवार से अलग कमरा लेकर काम शुरू किया. जब वह बाड़मेर में महिलाओं को साथ जोड़ने की प्रयास करती थी, तो लोग उन्हें अपने घरों में एंट्री नहीं देते थे. मगर उनकी मेहनत रंग लाई.

नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित रूमा देवी ने ईटीवी भारत से बातचीत की

आज वह सफलता के नये आयाम जोड़ रही हैं. उनके एनजीओ ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के साथ करीब 30 हजार महिलाएं जुड़ी हैं. इसके अलावा उनकी टीम अब देश के अन्य राज्यों में भी महिलाओं को बेहतरीन शिल्प के जरिये लोकल प्रोडक्ट को क्वॉलिटी प्रॉडक्ट बनाने का गुर सिखा रही है.

उनकी सफलता की गूंज अमेरिका तक पहुंच चुकी है. रूमा देवी बताती हैं कि उन्हें अपनी शिल्प कला के बारे में बताने के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में बतौर गेस्ट बुलाया गया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि रूमा देवी सिर्फ आठवीं तक ही पढ़ी हैं और 17 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई थी.

रूमा देवी ने अपनी दादी से हस्तशिल्प सीखा. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दस महिलाओं के समूह के साथ की थी. इन महिलाओं ने चंदा इकट्ठा कर एक पुरानी सिलाई मशीन खरीदी थी. इनका हुनर देख ग्रामीण विकास में काम कर रहे एक सामाजिक संगठन ने उनकी मदद की.

उन्होंने पहली बार 2010 में दिल्ली में अपने कपड़ों का एग्जीबिशन लगाया. 2016 में राजस्थान हेरिटेज वीक में रूमा देवी ने कपड़ों का पहला फैशन शो आयोजित किया. इसके बाद तो उनका कारवां और बढ़ता गया. उनकी उपलब्धियों को देखते हुए भारत सरकार ने 2018 में उन्हें नारी शक्ति अवॉर्ड से नवाजा. अब वह राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास विभाग से राजीविका की ब्रांड एंबेसडर भी हैं.

पढ़ें : India open Rock Museum : तेलंगाना में बना देश का पहला ओपन रॉक म्यूजियम

Last Updated : Jan 8, 2022, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.