नई दिल्ली: रविवार शाम को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक (Congress Working Committee meeting) होने वाली है. यह बैठक हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में हार पर चर्चा करने के लिए की जाएगी. सूत्रों ने बताया कि पार्टी के भीतर असंतुष्ट समूह जी23 ने मुकुल वासनिक को पार्टी अध्यक्ष बनाने का सुझाव दिया, जिसे अस्वीकार कर दिया गया है.
सूत्रों ने बताया कि जी23 समूह जिसमें आनंद शर्मा, गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल शामिल हैं, ने पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए मुकुल वासनिक के नाम का सुझाव दिया था, लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया. सूत्र जो कि G23 का हिस्सा है, ने यह भी कहा कि पार्टी के नए अध्यक्ष को उसी तरह से पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए जैसा कि 2000 की शुरुआत में सोनिया गांधी ने किया था.
सूत्र ने कहा कि हालांकि सोनिया गांधी (अंतरिम) अध्यक्ष हैं, लेकिन यह वस्तुतः केसी वेणुगोपाल, अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला द्वारा चलाया जा रहा है. जबकि उन पर कोई जवाबदेही तय नहीं है. सूत्र ने कहा कि राहुल गांधी अध्यक्ष नहीं हैं लेकिन वह पर्दे के पीछे से काम करते हैं और निर्णय लेते हैं. वह खुलकर संवाद नहीं करते हैं. हम पार्टी के शुभचिंतक हैं, दुश्मन नहीं.
जी23 समूह फिर एक्टिव
पांच राज्यों में हाल ही में संपन्न चुनावों में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद जी23 समूह के नेताओं की बैठक हुई. सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान कुछ नेताओं ने सुझाव दिया कि उन्हें आगामी कांग्रेस कार्यसमिति को छोड़ देना चाहिए क्योंकि बैठक में मुख्यमंत्री, युवा कांग्रेस के नेता और फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष केवल गांधी परिवार की प्रशंसा करते हैं. वे गंभीर मुद्दों पर चर्चा नहीं करते हैं.
यह है कांग्रेस में जी23 समूह
2019 में लोकसभा चुनावों के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद छोड़ दिया था. चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन से पार्टी के भीतर संगठनात्मक बदलाव की मांग तेज होने लगी. इसी बीच कांग्रेस के शीर्ष 23 नेताओं ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर हंगामा खड़ा कर दिया. चिट्ठी लिखने वाले इन्हीं नेताओं को G23 कहा गया. जी23 में शामिल गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल जैसे नेताओं ने चिट्ठी प्रकरण के बाद भी पार्टी नेतृत्व से चुभते सवाल पूछने बंद नहीं किए. वे लगातार पार्टी आलाकमान के फैसले पर सवाल करते रहे हैं.
यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक
यह नेता हैं समूह में शामिल
जी23 समूह में गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, शशि थरूर, मनीष तिवारी, आनंद शर्मा, पीजे कुरियन, रेणुका चौधरी, मिलिंद देवड़ा, मुकुल वासनिक, भूपेंदर सिंह हुड्डा, राजिंदर कौर भट्टल, वीरप्पा मोइली, पृथ्वीराज चव्हाण, अजय सिंह, राज बब्बर, अरविंदर सिंह लवली, संदीप दीक्षित, विवेक तन्खा सहित कुल 23 नेता शामिल हैं.