ETV Bharat / bharat

Corona: पिछले 24 घंटे में 2 लाख 58 हजार कोरोना केस, ओमिक्रॉन के मामले 8 हजार पार - कोरोना संक्रमण

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,58,089 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,73,80,253 हो गई. संक्रमण के कुल मामलों में कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के 8,209 मामले भी शामिल हैं.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 7:56 AM IST

Updated : Jan 17, 2022, 11:25 AM IST

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,58,089 मामले सामने आए हैं. दैनिक मामलों में कल के मुकाबले में 4 फीसद की कमी दर्ज की गई है. देश में कल कोरोना के 2,71,202 मामले सामने आए थे. साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर के 8,209 हो गई है. कल के मुकाबले ओमिक्रॉन के मामलों में 6.02 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कोरोना के चलते बीते 24 घंटे में 385 मौतें भी दर्ज की गई हैं.

हालांकि देश में सक्रिय मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. देश में सक्रिय मामले बढ़कर के 16,56,341 हो गए, जबकि एक दिन पहले देश में 15,50,377 ही एक्टिव केस थे. देश में एक्टिव केस फिलहाल कुल मामलों का 4.43 फीसद है, जबकि रिकवरी रेट में पिछले कुछ दिनों से लगातार घट रही है, फिलहाल यह घटकर 94.27 फीसद हो गई है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

कोरोना संक्रमण के बीच सबसे अच्छी बात तेजी से लोगों का ठीक होना है. बीते 24 घंटे के दौरान 1,51,740 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर के 3,52,37,461 तक पहुंच गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 29 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में अभी तक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 8,209 मामले सामने आए हैं. इनमें से 3,109 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ‘ओमीक्रोन’ के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1,738 मामले सामने आए, इसके बाद पश्चिम बंगाल में 1,672, राजस्थान में 1,276, दिल्ली में 549, कर्नाटक में 548 और केरल में 536 मामले सामने आए हैं.

विशेषज्ञों के अनुसार, हरेक संक्रमित के नमूनों का जीनोम अनुक्रमण मुमकिन नहीं है, लेकिन इस मौजूदा लहर में अधिकतर मामले ‘ओमीक्रोन’ के ही हैं.

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,56,341 हो गई है, जो कुल मामलों का 4.43 प्रतिशत है. उपचाराधीन मामलों की संख्या करीब 230 में सर्वाधिक हैं. वहीं, 385 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,86,451 हो गई. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,05,964 की वृद्धि दर्ज की गयी. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 94.27 प्रतिशत है.

आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 19.65 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 14.41 प्रतिशत दर्ज की गई. देश में अभी तक कुल 3,52,37,461 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 157.20 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

महाराष्ट्र : ठाणे जिले में कोविड-19 के 5,625 नए मामले, चार की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 5,625 नए मामले आने के साथ ही यहां अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,69,080 हो गई है. अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये मामले रविवार को दर्ज किए गए. अधिकारी ने बताया कि चार और संक्रमितों की मौत होने के साथ ही जिले में अबतक महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11,658 हो गई है और यहां मृत्युदर 1.74 प्रतिशत है. स्थानीय अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 1,56,254 है जिनमें से 3,342 लोगों की मौत हो चुकी है.

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. रविवार को 32 हजार 563 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 3963 लोग संक्रमित मिले हैं. कोरोना पॉजिटिविटी दर 12.17 प्रतिशत हो गई है. कोरोना से 7 मरीजों की मौत हुई है. बिलासपुर में ओमीक्रोन के तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जिनमें दो पुरुष और एक महिला है. 31 दिसंबर को जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए इनका सैंपल लिया गया था. अब इनके ओमीक्रोन की पुष्टि हो गई है. प्रदेश में ओमीक्रोन के टोटल 8 केस है. 4 रायपुर में है. 4 बिलासपुर में है. ओमीक्रोन के बढ़ते केस से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.

कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो आज इनकी संख्या 3303 रही. अभी प्रदेश में 32 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

अंडमान में कोविड-19 के 65 नए मामले आए

अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में सोमवार को कोविड-19 के 65 नए मामले आने के साथ केंद्र शासित प्रदेश में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8,646 हो गई. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.

बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को रविवार के मुकाबले 22 मामले अधिक आए हैं। संक्रमितों में 28 ने केंद्र शासित प्रदेश के बाहर की यात्रा की है जबकि 37 संक्रमितों का पता कोविड मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच के दौरान चला.

देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी.

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,58,089 मामले सामने आए हैं. दैनिक मामलों में कल के मुकाबले में 4 फीसद की कमी दर्ज की गई है. देश में कल कोरोना के 2,71,202 मामले सामने आए थे. साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर के 8,209 हो गई है. कल के मुकाबले ओमिक्रॉन के मामलों में 6.02 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कोरोना के चलते बीते 24 घंटे में 385 मौतें भी दर्ज की गई हैं.

हालांकि देश में सक्रिय मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. देश में सक्रिय मामले बढ़कर के 16,56,341 हो गए, जबकि एक दिन पहले देश में 15,50,377 ही एक्टिव केस थे. देश में एक्टिव केस फिलहाल कुल मामलों का 4.43 फीसद है, जबकि रिकवरी रेट में पिछले कुछ दिनों से लगातार घट रही है, फिलहाल यह घटकर 94.27 फीसद हो गई है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

कोरोना संक्रमण के बीच सबसे अच्छी बात तेजी से लोगों का ठीक होना है. बीते 24 घंटे के दौरान 1,51,740 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर के 3,52,37,461 तक पहुंच गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 29 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में अभी तक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 8,209 मामले सामने आए हैं. इनमें से 3,109 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ‘ओमीक्रोन’ के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1,738 मामले सामने आए, इसके बाद पश्चिम बंगाल में 1,672, राजस्थान में 1,276, दिल्ली में 549, कर्नाटक में 548 और केरल में 536 मामले सामने आए हैं.

विशेषज्ञों के अनुसार, हरेक संक्रमित के नमूनों का जीनोम अनुक्रमण मुमकिन नहीं है, लेकिन इस मौजूदा लहर में अधिकतर मामले ‘ओमीक्रोन’ के ही हैं.

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,56,341 हो गई है, जो कुल मामलों का 4.43 प्रतिशत है. उपचाराधीन मामलों की संख्या करीब 230 में सर्वाधिक हैं. वहीं, 385 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,86,451 हो गई. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,05,964 की वृद्धि दर्ज की गयी. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 94.27 प्रतिशत है.

आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 19.65 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 14.41 प्रतिशत दर्ज की गई. देश में अभी तक कुल 3,52,37,461 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 157.20 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

महाराष्ट्र : ठाणे जिले में कोविड-19 के 5,625 नए मामले, चार की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 5,625 नए मामले आने के साथ ही यहां अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,69,080 हो गई है. अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये मामले रविवार को दर्ज किए गए. अधिकारी ने बताया कि चार और संक्रमितों की मौत होने के साथ ही जिले में अबतक महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11,658 हो गई है और यहां मृत्युदर 1.74 प्रतिशत है. स्थानीय अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 1,56,254 है जिनमें से 3,342 लोगों की मौत हो चुकी है.

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. रविवार को 32 हजार 563 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 3963 लोग संक्रमित मिले हैं. कोरोना पॉजिटिविटी दर 12.17 प्रतिशत हो गई है. कोरोना से 7 मरीजों की मौत हुई है. बिलासपुर में ओमीक्रोन के तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जिनमें दो पुरुष और एक महिला है. 31 दिसंबर को जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए इनका सैंपल लिया गया था. अब इनके ओमीक्रोन की पुष्टि हो गई है. प्रदेश में ओमीक्रोन के टोटल 8 केस है. 4 रायपुर में है. 4 बिलासपुर में है. ओमीक्रोन के बढ़ते केस से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.

कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो आज इनकी संख्या 3303 रही. अभी प्रदेश में 32 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

अंडमान में कोविड-19 के 65 नए मामले आए

अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में सोमवार को कोविड-19 के 65 नए मामले आने के साथ केंद्र शासित प्रदेश में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8,646 हो गई. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.

बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को रविवार के मुकाबले 22 मामले अधिक आए हैं। संक्रमितों में 28 ने केंद्र शासित प्रदेश के बाहर की यात्रा की है जबकि 37 संक्रमितों का पता कोविड मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच के दौरान चला.

देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी.

Last Updated : Jan 17, 2022, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.